Journalist Association of India ( JAI ) |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
- जनता चाह रही पत्रकार सत्ता में भागीदारी करें
- जनता की मांग पर सभी 230 विधान सभाओ से पत्रकार लड़ेंगे चुनाव
- जय संगठन के पत्रकार उतरेंगे चुनावी मैदान में
- मध्य प्रदेश के सभी पत्रकारों से पत्रकारों के समर्थन में सहयोग करने की अपील
भोपाल ! आगामी विधानसभा 2018 में इस बार मध्यप्रदेश में इस बार एक अनोखा चुनाव होगा ! सभी 230 विधानसभा सीटों से पत्रकार मैदान में उतरेंगे !
वर्तमान राजनीतिक दलों से परेशान होकर परेशानी को हल करने वाले पत्रकारों को चुनाव लड़ने की मांग की जनता कर रही है ! वर्तमान राजनीति के दौर में चल रही कहीं जातिवाद कहीं धर्म कहीं मजहब और भ्रष्ट राजनेताओं के कारण आने वाले समय में इसका बहुत विनाशकारी परिणाम होगा और इसकी सजा जनता को भोगनी होगी इसलिए मध्य प्रदेश के अनेक जिलों की विधानसभाओं से लोग मांग कर रहे हैं कि हमेशा जनता की समस्याओं को उजागर करने वाले पत्रकार और उसके निदान कराने वालों को इस बार चुनाव मैदान में आना चाहिए जिससे कि आने वाला समय देश और समाज के लिए सुरक्षित हो !
जनता से हमेशा दूरी बना कर चलने वाले नेताओं को अब समय आ गया है सबक सिखाने का इस हेतु मध्य प्रदेश के जिलों से लगातार आवाजें उठ रहे हैं ! इस विषय पर "जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया" जय पत्रकार संगठन के मध्यप्रदेश के अध्यक्ष श्री विनय जी डेविड ने कहा है कि इस पर शीघ्र विचार करके एक रूपरेखा तय की जाएगी और आचार संहिता लगते ही पूरी विधानसभा सीटों से उम्मीदवारों के नाम तय कर दिए जाएंगे ! और मध्य प्रदेश के सभी पत्रकारों से पत्रकारों के समर्थन में सहयोग करने की अपील की है।
सभी पत्रकार साथी निर्दलीय होकर चुनाव लड़ेंगे जिससे आने वाले समय में पारदर्शिता बनी रहे ! जनता जनप्रतिनिधि सरकार का सामंजस्य बनकर देश और समाज की उन्नति करें ! लोगो का कहना है की गांव गांव बिक रही अवैध शराब, जुए सट्टे, गुंडागर्दी, अवैध उत्खनन, प्रतिदिन घोटाले और काले कारनामो पर पत्रकार ही जनता का प्रतिनिधि बन कर बंद करवा सकता है !
किसानो का दर्द और हक पत्रकार ही जानता है और बेरोजगारी क्या होती है इसका हल पत्रकार ही तुरंत हल करेगा ! हमेशा जनता के दुख दर्दों मैं हमेशा साथ देने वाला पत्रकार ही समझता है कि समाज के लोगों की परेशानियां क्या होती है और उसका निदान कैसे हो और इन समस्याओं को हल करने का भरसक प्रयत्न करता रहता है !
शीघ्र ही इस विषय पर संगठन के सभी पदाधिकारी एक मतेन निर्णय लेकर जबलपुर के दर्शनीय स्थल भेड़ाघाट मे बैठक करकेे पहली लिस्ट जारी करेंगे और जनता को सही सेवा देने के लिए मां नर्मदा की के पावन तट से इसकी शुरुआत करेंगे !
No comments:
Post a Comment