बड़वाह : जर्जर भवन में संचालित प्राथमिक स्कूल, कहीं टपकती छत, तो कहीं छत से गिरता मलबा |
TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ बड़वाह, जिला खरगौन // लोकेश कोचले : 77728 28778
बड़वाह - समीपस्थ ग्राम कदवालिया में संचालित शासकीय प्राथमिक स्कूल ग्राम कदवालिया में स्कूल भवन पूरी तरह से जर्जर स्थिति में हैं, उसके बावजूद यहाँ बच्चों को स्कूल भवन के अन्दर ही बैठाया जा रहा है।
ग्राम वासीयो ने स्कूल की शिकायत ए एन आई न्यूज इंडिया को बताई और कहा कि आये दिन स्कूल की छत से मलबा गिरता रहता है, जिससे बच्चे सहम जाते है, जिससे उनका ध्यान पढ़ने में कम और छत की तरफ़ ज्यादा रहता है । इसके साथ ही बरसाती दिनों में छत टपकती रहती हैं ।
ग्राम वासियों ने कई बार ग्राम पंचायतो की बैठक में भी अपनी बात रखी लेकिन अभी तक किसी भी तरह की राहत नही मिल पा रही हैं और अभिभावकों को किसी अवांछित घटना का डर जस का तस बना हुआ है । यदि एसा रहा तो किसी दिन कोई अप्रिय घटना होने पर अचंभित नहीं होना चाहिए ।
ज्ञात हो कि यहाँ लगभग 50 से 60 बच्चे पड़ते हैं जिनके लिए मात्र दो ही कमरे हैं अतः कक्षा 1,2 व 3 को अलग कमरे में तथा 4 व 5 के बच्चों को दुसरे कमरे में बैठाया जाता है, जिससे बच्चों को अलग अलग पाठ्यक्रम पढ़ने में असुविधा होती हैं, अतः परेशान अभिभावक निजी स्कुलो में बच्चों को पढ़ने भेजने के लिए मजबूर है ।
No comments:
Post a Comment