TOC NEWS @ http://tocnews.org/
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता पर संगीन आरोप लगा है। आरोप एक आईपीएस अफसर की पत्नी ने लगाई है। उसके बाद सरेआम चप्पलों से पिटाई की है। नेता की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। महिला के आईपीएस पति की पोस्टिंग उत्तर प्रदेश में है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस मामले में महिला की पति की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
वीडियो यूट्यूब चैनल से।
दरअसल, उत्तराखंड के रुद्रपुर की मेट्रोपोलिस रेजिडेंट वेलफेयर सोसायटी में रह रही आईपीएस की पत्नी ने बीजेपी कार्यकर्ता को चप्पल से पीटा है। खबरों के मुताबिक सोसायटी के अध्यक्ष देवेंद्र शाही ने इस मामले पर कहा है कि सितारगंज का एक भाजपा कार्यकर्ता परिवार के साथ यहीं पर रहता है।
जो बीते कई दिनों से महिला को गंदे मैसेज भेज रहा था। उसके बाद सभी लोग आरोपी भाजपा कार्यकर्ता के फ्लैट पर गए। लेकिन उसने अपनी गलती मानने की बजाय महिला से अभद्र व्यवहार करने लगा। इस पर महिला को गुस्सा आया और वहीं पर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी।
वहीं, घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची। हालांकि कार्यकर्ता द्वारा बाद में गलती मान लेने पर महिला ने उसे माफ कर दिया और कोई केस दर्ज नहीं हो पाया।
वहीं, मामला राज्य की सत्ताधारी बीजेपी से जुड़ा होने के कारण थोड़े ही देर में चर्चा का केंद्र बन गया। इस पर मीडिया में सफाई देते हुए स्थानीय विधायक राजकुमार ने कहा कि कार्यकर्ता द्वारा की गई इस घटना से पार्टी की छवि खराब हुई है।
No comments:
Post a Comment