TOC NEWS @ http://tocnews.org/
ब्यूरो चीफ गाडरवारा, जिला नरसिंहपुर // अरुण श्रीवास्तव : 91316 56179
इंदौर सुख़नवर अंतरराष्ट्रीय के तत्वाधान में आल इंडिया मुशायरे का आयोजन इंदौर शहर में हुआ। यहां पर संपूर्ण देश के विभिन्न शहरों से कुल 27, गजलकारों ने भाग लिया कार्यक्रम का आगाज अनीश शाह की गजलों से हुआ।
- 'मेरे मौला मुझे गुरुर न दे",
"कितना आसान ये सफ़र होता"
"चमन की शान हो ये गुल इसे खुशबू से तर कर दे" जैसी गजलों से शमा बांधा नगर व क्षेत्र के लिए गौरव का नाम रोशन किया। इंदौर में आयोजित इस मुशायरे में राष्ट्र और अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रख्यात गजलकारों के बीच जबलपुर संभाग से एकमात्र गजलकार अनीश शाह ने इस संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र का नेतृत्व किया। अनीश शाह पेशे से अध्यापक हैं आप गणित विषय के विशेषज्ञ हैं एवं कल्पतरू अभियान परिवार के अभिन्न सदस्य होकर वसुधा को हरियाली युक्त करने के लिए दृढ़ संकल्पित है ।
साथ ही साथ आप गजलकार हैं आपका गजल संग्रह "मुझे गुरूर न दे" प्रकाशित हो चुका है उनके द्वारा शानदार प्रस्तुति पर नगरवासियों एवं कल्पतरू अभियान परिवार की ओर से पंडित प्रफुल दीक्षित, गजेंद्र सिंह राजपूत, कीरत सिंह पटेल, हर्षित अग्रवाल, सुनील राय, हरी गोपाल श्रीवास्तव, नीरज श्रीवास्तव अरविंद राजपूत, भानू प्रताप राजपूत, सैयद तय्यब अली आदि ने उन्हें मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
No comments:
Post a Comment