रिपोर्टर// बलराम शर्मा (सिंगरौली// टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
रिपोर्टर से सम्पर्क : 99263 33470
toc news internet channel
सिंगरौली. जिले के भीतरी एवं निगाही परिक्षेत्र अन्तर्गत वन विभाग के अधिकारियों ने हजारों रूपये की इमारती लकड़ी जप्त किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगाही परियोजना द्वारा कराये गये वृक्षारोपण की ग्रामीणों द्वारा अंधाधुंध कटाई की शिकायत परियोजना के अधिकारियों द्वारा वन मण्डलाधिकारी कार्यालय में किया गया था।
शिकायत को गंभीरतापूर्वक लेते हुए वन मण्डलाधिकारी एस.के. सिंह ने वन परिक्षेत्राधिकारी कार्यालय को परियोजना के वृक्षों की हो रही अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाने हेतु निर्देषित किया गया था। जिसके परिपालन में क्षेत्र के सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी ने परियोजना के वृक्षों की हो रही अवैध कटाई पर रोक लगाते हुए लगभग 10 से 15 हजार रूपये की लकड़ी जप्त करते हुए बरगवां काष्ठागार में भेज दिया गया। इसी कड़ी में कर्थुआ वन परिक्षेत्र के सकरी वीट अंतर्गत भीतरी गांव में अनदेखी बैगा के घर से 52 नग सेधा की अवैध बल्ली सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी व वन अमले द्वारा छापामार कार्रवाई कर जप्त कर लिया गया। गौरतलब हो कि जिले के जंगलों की आये दिन हो रही अंधाधुंध कटाई लोगों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें वन के रक्षकों की भूमिका संदिग्ध है। जबकि जंगलों के इमारती लकडिय़ों को अवैध रूप से काटकर लोगों द्वारा क्षेत्र में संचालित फर्नीचर दुकानों के संचालकों के पास औने-पौने दामों पर बिक्री कर दिया जाता है। जिसकी छानबीन विभाग द्वारा नहीं किया जाता।
No comments:
Post a Comment