ब्यूरो प्रमुख उ. प्र.// सूर्य नारायण शुक्ल (इलाहाबाद //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401
ब्यूरो प्रमुख उ. प्र. से सम्पर्क 99362 29401
इलाहाबाद।4 जनवरी तहसील दिवस कोरांव में ऐसोसिएशन कोरांव तहसील के अध्यक्ष अरूण कुमार तिवारी एड। के नेतृत्व में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल तहसील दिवस प्रभारी ए.डी.एम. प्रशासन इलाहाबाद प्रेमशंकर से एक ज्ञापन के साथ मिला और एस.डी.एम. कोरांव तथ तहसीलदार कोरांव के मनमानी कारनामों लापरवाहीं कथित भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए विगत 9 नवम्बर 2010 से वकीलों की चल रही हड़ताल के बारे में अवगत किया और कार्यवाहीं की मांग की। तहसीलदार दिवस प्रभारी ने ज्ञापन लिया और कहा ठीक है देखेंगे।
बार एसो. तहसील कोरांव अरूण तिवारी एडवोकेट का आरोप है कि तहसील कोरांव मे एस.डी.एम. कोरांव की लापरवाहीं से तहसीलदार कोरांव भ्रष्टाचार मनमानी वसूली आदि मे लिप्त है। इस संदर्भ मे जिला प्रशासन- आयुक्त तक शिकायत की गई, लेकिन उक्त दोनों अधिकारियों के विरूद्ध कोई जांच कार्यवाहीं नहीं की गई। श्री तिवारी ने बताया कि 9 नवम्बर से वकीलों का अनिश्चित कालीन धरना जारी है जब तक दोनों अफसरो को हटाया नहीं जाता हड़ताल जारी रहेगी। अधिवक्ताओं ने तहसील और ब्लॉक सभागार तहसील दिवान स्थल तक तहसील कोरांव प्रशासन के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष तिवारी के अलावा बार एसो.के पूर्व सभी अध्यक्ष अधिवक्ता व पदाधिकारी अधिवक्ता एकत्रित थे।
बार एसो. तहसील कोरांव अरूण तिवारी एडवोकेट का आरोप है कि तहसील कोरांव मे एस.डी.एम. कोरांव की लापरवाहीं से तहसीलदार कोरांव भ्रष्टाचार मनमानी वसूली आदि मे लिप्त है। इस संदर्भ मे जिला प्रशासन- आयुक्त तक शिकायत की गई, लेकिन उक्त दोनों अधिकारियों के विरूद्ध कोई जांच कार्यवाहीं नहीं की गई। श्री तिवारी ने बताया कि 9 नवम्बर से वकीलों का अनिश्चित कालीन धरना जारी है जब तक दोनों अफसरो को हटाया नहीं जाता हड़ताल जारी रहेगी। अधिवक्ताओं ने तहसील और ब्लॉक सभागार तहसील दिवान स्थल तक तहसील कोरांव प्रशासन के विरूद्ध मुर्दाबाद के नारे लगाते रहे। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष तिवारी के अलावा बार एसो.के पूर्व सभी अध्यक्ष अधिवक्ता व पदाधिकारी अधिवक्ता एकत्रित थे।
अवैध लकड़ी से लदी पिकप गिरफ्तार
कोरांव. क्षेत्र के कोरांव वन रेंजर व कर्मियों ने ड्रमगंज सिरजापुर की एक पिकपवाहन पर लदे आरक्षित वन की प्रतिबंधित लकडिय़ों के ग_र सहित 4 जनवरी को अंतरेजी जंगल से गिरफ्तार कर लिया। और वाहन मी लकड़ी के रेंज कार्यालय में दाखिल कर दिया। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि यदि इसी तरह वन अफसर कर्मी वन की रखवाली करे तो वन और पर्यत दोनों सुरक्षित रह सकते हैं।
No comments:
Post a Comment