प्रतिनिधि// सावित्री लोधी (अशोक नगर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 98262 85581
अशोक नगर. जिले में अपनी कार्यप्रणाली को लेकर चर्चित रहे एसपी चंद्रशेखर सोलंकी का आखिरकार बुधवार रात तबादला हो गया। खास बता यह हैं कि इस तबादले को लेकर पूरी जिला भाजपा कोर कमेटी ने राजधानी भोपाल में एकजुट होकर बुधवार को दिनभर विशेष मुहिम चलाई। इसी कवायद के नतीजे में रात को ही एसपी के ट्रांसफर का आदेश जारी हो गया। भाजपा की इस विशेष मुहिम ने श्री सोलंकी को भ्रष्टाचार के कई आरोपों के घेरे में ले लिया है। अपनी इसी विवादास्पद कार्यप्रणाली के चलते उन्हें छह महीने के अंदर ही जिले से जाना पडा।
कैसे चली तबादले की मुहिम :-
भाजपा कोर कमेटी ने जिला मीडिका प्रभारी डा. जयमंडल सिह यादव के घर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि लंबे समय से एसपी की कार्यप्रणाली से जिले की जनता त्रस्त होकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रही थी। जिस पर जनप्रतिनिधि बार-बार उन्हें समझाइश भी देते रहे, लेकिन लगातार समझाइश के बाद भी उनका रवैया नहंी बदला। इकसे बाद जिला भाजपा को बुधवार को यह विशेष मुहिम छेडनी पडी। इसमें जिलाध्यक्ष भानू सिह रघुवंशी, महामंत्री नीरज मनोरिया, रामबाबू यादव, राजेंद्र सिंंह चौहान, अशोकनगर विधायक लड््डूराम कोरी, मंगावली विधायक राव देशराज सिह यादव, चंदेरी विधायक राव राजकुमार सिह यादव शामिल थे।
सुबह 10:30 बजे, डीजीपी से घर पर मुलाकात:-
कोर कमेटी ने सुबह साढे दस बजे पुलिस महानिदेशक एस.के. राउत से मुलाकात कर एसपी चंदे्रशेखर सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन पर विभागीय जांच की मांग की। आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मुलाकात में श्री राउत ने कोर कमेटी के आरोपों को न केवल ध्यान से सुना, बल्कि शाम तक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
दोपहर 10:00 बजे वल्लभ भवन में प्रभारी मंत्री के साथ:-
कोर कमेटी दोपहर एक बजे बल्लभ भवन में प्रभारी मंत्री मनोहर ऊंटवाल से मुलाकात कर एसपी के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा थमाया, जिस पर श्री ऊंटवाल ने तुरंत कार्रवाई के संबंध में नोटशीट बनाते हुए गृहमंत्री और सीएम से मुलाकात का समय लिया।
दोहपर 3:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय:- दोपहर तीन बजे कोर कमेटी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची, जहां पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के सामने एसपी पर कार्रवाई की मांग की।
खोला शिकायतों का पिटारा:-
शाम 5 बजे ग्रहमंंत्री का आवास तीनों विधायकों समेत कोर कमेटी प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास पर पहुंची और उनके सामने एसपी की शिकायतों का पिटारा खोला। गृहमंत्री ने कहा कि अशोकनगर एसपी की लगातार शिकायतें आ रही हैं, उनकी विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रात 8 बजे बल्लभ भवन सीएम कक्ष में शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कोर कमेटी की शिकायते सुनी। उन्होने भाजपा विधायकों से कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी किसी भी अधिकारी को नहीं छोडा जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी गड़बड़ करता हैं तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
रात्री 9:10 बजे पीएचक्यू में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी का तबादला 6वीं बटालियन जबलपुर किए जाने एवं उनके स्थान पर दीपक वर्मा, एसपी रेल भोपाल का स्थानांतरण के आदेश।
इसी संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष भानू ङ्क्षसह रघुवंशी ने बताया कि एसपी द्वारा ही अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था। जिले की पुलिस अपराधियों के इशारे पर संचालित हो रही थी। पिछले कुछ महीनों के दौरान तो एसपी की कार्यप्रणाली ने भ्रष्टाचार की सीमाएं पार कर नैतिकता को पूरी तरह से ताक पर रख दियाा था। इसी के चलते कोर कमेटी ने मुख्यमंंत्री से एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इन आरोपों ने कराया ट्रांसफर :- पहला दलित विधवा महिला शांती बाई की माधव तिराहा स्थित लाखों रूपए की कीमती दुकान पर अपराधियों को संरक्षण देकर कब्जा कराया। दूसरा 50 लाख की लूट मामले में जमीन क्रेताओं, आरोपियों सहित लुटेरों से 1 करोड 5 लाख की रिश्वत लेेने एवं मामले में गोलमाल करने का आरोप। तीसरा जयपाल हत्याकांड मामले में हत्यारों से रिश्वत लेकर मामले को दबाने का आरोप। अंतिम पत्रकारों से मारपीट करवाने एवं उन्हें झूठे मामले में फंसाने सहित अपराधियों को संरक्षण देकर उनसे वसूली करवाने का आरोप।
कैसे चली तबादले की मुहिम :-
भाजपा कोर कमेटी ने जिला मीडिका प्रभारी डा. जयमंडल सिह यादव के घर पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि लंबे समय से एसपी की कार्यप्रणाली से जिले की जनता त्रस्त होकर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगा रही थी। जिस पर जनप्रतिनिधि बार-बार उन्हें समझाइश भी देते रहे, लेकिन लगातार समझाइश के बाद भी उनका रवैया नहंी बदला। इकसे बाद जिला भाजपा को बुधवार को यह विशेष मुहिम छेडनी पडी। इसमें जिलाध्यक्ष भानू सिह रघुवंशी, महामंत्री नीरज मनोरिया, रामबाबू यादव, राजेंद्र सिंंह चौहान, अशोकनगर विधायक लड््डूराम कोरी, मंगावली विधायक राव देशराज सिह यादव, चंदेरी विधायक राव राजकुमार सिह यादव शामिल थे।
सुबह 10:30 बजे, डीजीपी से घर पर मुलाकात:-
कोर कमेटी ने सुबह साढे दस बजे पुलिस महानिदेशक एस.के. राउत से मुलाकात कर एसपी चंदे्रशेखर सोलंकी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए उन पर विभागीय जांच की मांग की। आधे घंटे से ज्यादा समय तक चली इस मुलाकात में श्री राउत ने कोर कमेटी के आरोपों को न केवल ध्यान से सुना, बल्कि शाम तक कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
दोपहर 10:00 बजे वल्लभ भवन में प्रभारी मंत्री के साथ:-
कोर कमेटी दोपहर एक बजे बल्लभ भवन में प्रभारी मंत्री मनोहर ऊंटवाल से मुलाकात कर एसपी के खिलाफ शिकायतों का पुलिंदा थमाया, जिस पर श्री ऊंटवाल ने तुरंत कार्रवाई के संबंध में नोटशीट बनाते हुए गृहमंत्री और सीएम से मुलाकात का समय लिया।
दोहपर 3:00 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय:- दोपहर तीन बजे कोर कमेटी भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंची, जहां पर प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा के सामने एसपी पर कार्रवाई की मांग की।
खोला शिकायतों का पिटारा:-
शाम 5 बजे ग्रहमंंत्री का आवास तीनों विधायकों समेत कोर कमेटी प्रदेश के गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता के निवास पर पहुंची और उनके सामने एसपी की शिकायतों का पिटारा खोला। गृहमंत्री ने कहा कि अशोकनगर एसपी की लगातार शिकायतें आ रही हैं, उनकी विभागीय जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
रात 8 बजे बल्लभ भवन सीएम कक्ष में शिवराज ङ्क्षसह चौहान ने कोर कमेटी की शिकायते सुनी। उन्होने भाजपा विधायकों से कहा कि भ्रष्टाचार के आरोपी किसी भी अधिकारी को नहीं छोडा जाएगा। यदि कोई भी अधिकारी गड़बड़ करता हैं तो उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
रात्री 9:10 बजे पीएचक्यू में एसपी चंद्रशेखर सोलंकी का तबादला 6वीं बटालियन जबलपुर किए जाने एवं उनके स्थान पर दीपक वर्मा, एसपी रेल भोपाल का स्थानांतरण के आदेश।
इसी संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष भानू ङ्क्षसह रघुवंशी ने बताया कि एसपी द्वारा ही अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा था। जिले की पुलिस अपराधियों के इशारे पर संचालित हो रही थी। पिछले कुछ महीनों के दौरान तो एसपी की कार्यप्रणाली ने भ्रष्टाचार की सीमाएं पार कर नैतिकता को पूरी तरह से ताक पर रख दियाा था। इसी के चलते कोर कमेटी ने मुख्यमंंत्री से एसपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इन आरोपों ने कराया ट्रांसफर :- पहला दलित विधवा महिला शांती बाई की माधव तिराहा स्थित लाखों रूपए की कीमती दुकान पर अपराधियों को संरक्षण देकर कब्जा कराया। दूसरा 50 लाख की लूट मामले में जमीन क्रेताओं, आरोपियों सहित लुटेरों से 1 करोड 5 लाख की रिश्वत लेेने एवं मामले में गोलमाल करने का आरोप। तीसरा जयपाल हत्याकांड मामले में हत्यारों से रिश्वत लेकर मामले को दबाने का आरोप। अंतिम पत्रकारों से मारपीट करवाने एवं उन्हें झूठे मामले में फंसाने सहित अपराधियों को संरक्षण देकर उनसे वसूली करवाने का आरोप।
No comments:
Post a Comment