गुण्डागर्दी की दम पर दहशत फैला रहे अपराधी
प्रमुख // डा. मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संपर्क:- 99260 03805
प्रमुख // डा. मकबूल खान (छतरपुर // टाइम्स ऑफ क्राइम)
रिपोर्टर से संपर्क:- 99260 03805
छतरपुर। गौरिहार। मैं तुम्हें हरिजन एक्ट में फसवाकर सलाखों के पीछे डलवा दूंगा नहीं हो मुझे इस मकान पर कब्जा आसानी से दे दो। यह दबंगई भरे शब्द हरिजन जाति के एक गुण्डागर्दी करने वाले युवक ने निर्दोशों को दिये। बताया जा रहा है कि ग्राम पंचायत गहवरा में इस समय गुण्डागर्दी की बदोलत दहशत गर्दी में लोग जी रहे हैं। बीते रोज सुरेश और पप्पू अहिरवार नामक युवक रज्जू पाल के मकान में जबरन घुसकर उसे हरिजन एक्ट की धमकी देकर मकान पर कब्जा करना चाहता था रज्जू पाल ने इसकी सूचना गोरिहार पुलिस को दी। पुलिस मौके पर कल तो नहीं पहुंची लेकिन आज मौके पर पहुंचे की बात कह रही है सूत्रों की माने तो थाना प्रभारी पीएस ठाकुर जब से गोरिहार थाने में पदस्थ है हत्या लूट बलात्कार हत्या करने के प्रयास जैसे कई मामले उजागर हुए है दो दिन पूर्व गहवरा में एक निर्सस हत्या की गई थी उन हत्यारोपियों को पुलिस पकडऩे में कोई रुचि नहीं ले रही यही नहीं करीब 15 दिन पहले गहवरा पंचायत में जान लेवा हमला कर हत्या करने की नाकाम कोशिश की गई थी लेकिन पुलिस कार्यवाही करके फाइल दवाने की फिराक में हैं। पीएस ठाकुर एवं उसका अमला बे रोक टेाक गहवरा पंचायत के लोगों पर कहर ढाने के लिऐ दबंगों को खुली छूट दे रहे हैं। जिसका जीता जागता उदाहरण सुरेश अहिरवार नामाक युवक है। पूर्व में सुरेश अहिरवार भैंसा स्वं सहायता समूह चलवाकर बच्चों के पेट पर डांका डालता था किसी तरह ग्रामीणों ने समूह को निरस्त करवाया तो अब पप्पू अहिरवार रज्जू पाल द्वारा एक विधवा महिला के खरीदे गये मकान पर नजर डाल रहा है यहीं नहंी लोगों को हरिजन एक्ट की धमकी देकर दबाव बनाता है लेकिन पुलिस महज कार्यवाही के नाम पर खाना पूर्ति कर मामले को रफा दफा कर देते है।
No comments:
Post a Comment