जिला प्रतिनिधि // डी। जी. चौरे (बालाघाट // टाइम्स ऑफ क्राइम)
प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
प्रतिनिधि से सम्पर्क 93023 02479
बालाघाट. झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ कांग्रेस इँकाई के जिला अध्यक्ष मकसूद खान ने बताया कि जिले में रह रहे झुग्गीवासियों द्वारा गरीब दलित, आदिवासी, मुस्लिम दाइयों की ओर से इपनी मांगों को लेकर एवं केन्द्र द्वारा 400 से अधिक कल्याणकारी योजना को राज्य सरकार द्वारा लागू करने हेतु प्रकोष्ठ की अगुवाई में आमसभा का आयोजन किया जावेगा। झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ की प्रमुख मांगे-बी.पी.एल कार्डधारियों को 200/- रूपये में गैस कनेक्शन एवं प्रतिमाह 100/- रूपये में गैस की टंकी दी जाए। केन्द्र सरकार की झुग्गी मुक्त योजना जवाहर लाल नेहरू शहरी नवीनीकरण हेतु पक्के मकान बनाकर जल्दी से जल्दी बी.पी.एल. कार्डधारियों को उपलब्ध कराई जाये, बी.पी.एल को प्रत्येक माह 35 किलो राशन दिया जाय, प्रत्येक पंचायत को इंदिरा आवास का आवेदन दिया जावें, भूमाफियों द्वारा झुग्गियों में अवैध कब्जा किया है उससे मुक्त कराकर गरीबों को बांट दिया जावे। प्रत्येक दांयी की बच्ची की शादी में सरकार 10,000/- की अनुदान राशि भेंट की मांग शामिल हैं। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष पुष्पा बिसेन ब्लॉक कांगेस वारासिवनी, स्वपनिल डोगरे, वारासिवनी विधायक गुड्डा जैसवाल, पूर्व विधायक अशोक सरस्कर, पुष्पलता कावरे जिला पंचायत के सदस्य, जनपद एवं कांग्रेस के समस्त कार्यकत्र्ता रहेंगे।
No comments:
Post a Comment