ब्यूरो प्रमुख // राजेश रजक (सागर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
सागर । शासन ने छात्रों की सहायता के लिए स्कूल से ही जाति प्रमाण पत्र बनाने के आदेश दिए थे।लेकिन इसके बाद भी छात्रों को जाति प्रमाण -पत्र बनवाने में ठंड में पसीने आ रहे हैं विद्यार्थी महीनों तक तहसील कार्यालय के चक्कर ही लगाते रहते हैं। जाति प्रमाण -पत्र नहीं बन पाने के कारण इन विद्यार्थियों को शासन की कई योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा पा रहा है। अक्सर विद्यार्थी तहसील कार्यालय में यहीं पूछते रहते हैं कि मेरा जाति प्रमाण- पत्र कब बनेगा। जिला कलेक्टर ने भी इस संबंध में सरकुलर जारी कर दिया था, लेकिन निर्धारित तिथि निकल जाने के बावजूद जिले के अधिकांश संकुल केन्द्रों ने उनके अधीन आने वाले निजी व शासकीय शालाओं से आए विद्यार्थियों के जाति प्रमाण पत्र के फार्म अभी तक तहसील कार्यालय में मेरे पास नहीं। ऐसे में शासन की योजना के बावजूद विद्यार्थी जाति प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए भटकते हुए देखे जा रहे हैं। शहर में संचालित अधिकांश निजी स्कूलों के ओ.वी.सी., अ.जा., अ.ज.जा. वर्ग के विद्यार्थी स्थाई जाति प्रमाण-पत्र के लिए सर्वाधिक परेशान हो रहे हैं। शहरी क्षेत्र एम.एल.बी.सहित रविशंकर स्कूल, मोराजी, ऐसे ंसंकुल केन्द्र है, जिनके अधीन दो दर्जन से अधिक निजी व शासकीय शालांए आती है। इन संकुल केन्द्रो में आने वाले निजी शालाओं के विद्यार्थी जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने के लिए ज्यादा परेशान हो रहे हैं।
निजी स्कूल संचालकों द्वारा प्रशासन के निर्देश पर अपने-अपने संकुल केन्द्रों पर विद्यार्थियों के बनाए जाने वाले स्थाई जाति प्रमाण-पत्र के फार्म निर्धारित तिथि में ही जमा कर दिए लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद अब तक वह संबंधित संकुल केन्द्र के चक्कर लगाते नजर आते हैं।
तहसील कार्यालय मे संबंधित पटवारी से संपर्क किया तो वहां पता चला के अभी तक संबंधित संकुल से विद्यार्थियों के फार्म भी जमा नहीं हुए है तो फिर जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने की प्रकिया कैसे शुरू होगी।
निजी स्कूल संचालकों द्वारा प्रशासन के निर्देश पर अपने-अपने संकुल केन्द्रों पर विद्यार्थियों के बनाए जाने वाले स्थाई जाति प्रमाण-पत्र के फार्म निर्धारित तिथि में ही जमा कर दिए लेकिन तीन माह गुजर जाने के बाद अब तक वह संबंधित संकुल केन्द्र के चक्कर लगाते नजर आते हैं।
तहसील कार्यालय मे संबंधित पटवारी से संपर्क किया तो वहां पता चला के अभी तक संबंधित संकुल से विद्यार्थियों के फार्म भी जमा नहीं हुए है तो फिर जाति प्रमाण-पत्र बनाए जाने की प्रकिया कैसे शुरू होगी।
No comments:
Post a Comment