सवाल यह है कि जब प्रबंधक को अपने इर्द गिर्द हो रही गड़बडय़ों की मालूमात ही न तो, उससे व्यवस्था की क्या उम्मीद की जा सकती है।
ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
ब्यूरो प्रमुख// राजेश रजक (सागर //टाइम्स ऑफ क्राइम)
ब्यूरो प्रमुख से सम्पर्क 94065 56846
सागर। जिला अस्पताल मे सालों से चल रही अवैध कैंटीन फोटोकॉपी का संचालन किया जा रहा है। हैरत की बात यह कि सिविल सर्जन को इसका पता नहीं है जिला चिकित्सालय में कैंटीन खोलने के लिए प्रशासनिक स्तर की अनुमति नहीं है। न ही प्रबंधन ने इसके लिए कभी निविदा आदि जारी की हैं। बावजूद इसके कतिपय प्रभावशाली अधिकारियों और चिकित्सकों की मिलीभगत से वर्षों चिकित्सालय के अंदर आईसोलेशन वार्ड के निकट बकायदा एक कैंटीन का संचालन किया जा रहा है। मरीजों को चाय नाश्तें की सुविधा दी जा रही है वहीं मनमाने दामों पर।
चिकित्सा स्टॉफ के सूत्रो के मुताबिक यहां कैटीन संचालित करने की अनुमति नहीं है। हालांकि पूर्व में वरिष्ठ चिकित्सकों और अधिकारियों ने नियमों के विपरित एक व्यक्ति को चिकित्सालय के नव निर्मित हिस्से में वार्ड के निकट एक कमरा और हॉल बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करा दिया गया, जिसमें कैंटीन खोली गई हैं। इसके अलावा फोटोकॉपी की दुकान निजी कंपनी की बीमा एजेन्सी संचालित की जा रही है।
जिला चिकित्सालय में कैंटीन खोलने और संचालित करने की अनुमति नहीं है। मेरे कार्यकाल के पहले से चिकित्सालय के नए हिस्से में एक दुकान किराये पर दी थी। यहां कैंटीन या फोटोकॉपी सेन्टर संचालित होने की जानकारी मुझे नहीं है। आपने बताया है कि बिजली चोरी भी हो रही है। इसकी जांच कराई जाएंगी और संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. अजय बडोन्या,
जिला चिकित्सालय , सागर
चिकित्सा स्टॉफ के सूत्रो के मुताबिक यहां कैटीन संचालित करने की अनुमति नहीं है। हालांकि पूर्व में वरिष्ठ चिकित्सकों और अधिकारियों ने नियमों के विपरित एक व्यक्ति को चिकित्सालय के नव निर्मित हिस्से में वार्ड के निकट एक कमरा और हॉल बहुत कम कीमत पर उपलब्ध करा दिया गया, जिसमें कैंटीन खोली गई हैं। इसके अलावा फोटोकॉपी की दुकान निजी कंपनी की बीमा एजेन्सी संचालित की जा रही है।
जिला चिकित्सालय में कैंटीन खोलने और संचालित करने की अनुमति नहीं है। मेरे कार्यकाल के पहले से चिकित्सालय के नए हिस्से में एक दुकान किराये पर दी थी। यहां कैंटीन या फोटोकॉपी सेन्टर संचालित होने की जानकारी मुझे नहीं है। आपने बताया है कि बिजली चोरी भी हो रही है। इसकी जांच कराई जाएंगी और संबंधित पर कार्यवाही की जायेगी।
डॉ. अजय बडोन्या,
जिला चिकित्सालय , सागर
No comments:
Post a Comment