बिजली विभाग की मनमानी से परेशान किसानों ने बिजली आफिस का किया घेराव आफिस मे नहीं मिले अधिकारी
तहसील प्रमुख // हरीशंकर कदम (बुदनी //टाइम्स ऑफ क्राइम)
तहसील प्रमुख से सम्पर्क 90986 76150
बुदनी । होलीपूरा पिलीकरार महुंकला पातालखोह के किसानों ने भाजपा नेता अर्जुन मालवी जी, माधोसिंह,मीना के नेतृत्व में बुदनी एस.डी.एम. महोदय को ज्ञापन सौपा एवं अपनी समस्यााओं से अवगत कराया। इससे पहले गुस्साई किसानों की भीड़ सीधे आफिस पहुंची लेकिन आफिस में कोई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद न होने पर समस्या का समाधान नहीं हो पाया। टाइम्स ऑफ क्राइम की टीम से बात करते श्री अर्जुन मालवी जी, माधोसिंह, मीना होलीपुरा, राजू महुकला, खुबचन्द गुवडिय़ा, सीताराम पाताखोह, दिलीपसिंह मीना, लालजी राम मीना, रमेश मालवीय, प्रकाश पातालखोह, आशाराम गुवाडिया, गोकुल प्रसाद महुकला, मोहन लाल दायमा महुकला, कैलाश मीना होलीपुरा, शिवनारायण मीना, नरेन्द्र दुबे, राधेश्याम, देवीरामश्यामलाल मीना, गिरजाचरण सालिगराम दायमा आदि किसानों ने बताया कि बिजली समय पर न मिलने के कारण खेतों से खड़ी फसल को पानी नहीं मिल पा रहा है। बिजली समस्या के सामधान हेतू बिजली आफिस के चक्कर काटना पड़ते है परन्तु आफिस में जब भी जाओं कनिष्ठ यंत्री आफिस नहीं मिलते। 24 घंटे मे 6 घंटे भी बिजली नहीं मिल पाती किसान अपने खेती में समय से पानी नही दे पा रहे है खेतों मे खड़ी फसल पानी के अभाव में सूख सकती है। अपनी समस्याओं को लेकर किसानों ने तहसील का रूख किया एवं बुदनी एस.डी.एम. महोदय को ज्ञापन प्रेषित कर अपनी समस्याओं से अवगत कराया बुदनी एस.डी.एम. महोदय ने किसानों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए पर्याप्त बिजली किसानों को मिलेंगी पूर्ण आश्वासन दिया।
No comments:
Post a Comment