बिलासपुर के वरिष्ठ पत्रकार सुशील पाठक की हत्या के एक पखवारा बीत जाने के बाद भी असली हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से पत्रकार तथा स्थानीय लोग नाराज हैं. हत्यारों की गिरफ्तारी और पुलिस पर दबाव बनाने के लिए लोग सर्वदलीय नागरिक मंच के बैनर तले धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. नागरिक मंच तथा प्रेस क्लब के लोगों ने बैठक कर सुशील के असली हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होने पर 10 को नेहरू चौक पर महाधरना देने का फैसला किया है.
दैनिक भास्कर के पत्रकार सुशील की हत्या के बाद बिलासपुर के एसपी का तबादला कर दिया गया था. उनकी जगह अजय यादव को नया एसपी बनाया गया है. इसके बाद भी पुलिस अब तक इस हत्या के तह तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस ने सुशील की हत्या के मामले में बादल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिनसे उनका जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. पर पुलिस अब तक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सुशील का मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है. इसे लेकर लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि पुलिस अभी असली हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है.
नागरिक मंच और प्रेस क्लब ने चेतावनी दी है कि अगर पिस्टल और मोबाइल पुलिस नहीं बरामद कर पाती है और असली हत्यारों को नहीं खोज पाती है तो वे 10 को महाधरना देंगे. जिसमें पूरे संभाग से पत्रकार, स्थानीय लोग, समाजिक संगठन एवं राजनीतिक दल शामिल होंगे. इसके बाद रायपुर में भी धरना दिया जाएगा. गौरतलब है कि सुशील की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे रात में ऑफिस से काम करके घर लौट रहे थे.
बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी, अजरून भोजवानी, सुरेंद्र दीवान, महेश दुबे, अकबर खान, राजेश पाण्डेय, सत्यभामा अवस्थी, शहजादी कुरैशी, निरुपमा वाजपेयी, सुनील झा, अटल श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल रहे.
दैनिक भास्कर के पत्रकार सुशील की हत्या के बाद बिलासपुर के एसपी का तबादला कर दिया गया था. उनकी जगह अजय यादव को नया एसपी बनाया गया है. इसके बाद भी पुलिस अब तक इस हत्या के तह तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस ने सुशील की हत्या के मामले में बादल नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिनसे उनका जमीन संबंधी विवाद चल रहा था. पर पुलिस अब तक हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और सुशील का मोबाइल बरामद नहीं कर पाई है. इसे लेकर लोग नाराज हैं. उनका कहना है कि पुलिस अभी असली हत्यारों को नहीं पकड़ सकी है.
नागरिक मंच और प्रेस क्लब ने चेतावनी दी है कि अगर पिस्टल और मोबाइल पुलिस नहीं बरामद कर पाती है और असली हत्यारों को नहीं खोज पाती है तो वे 10 को महाधरना देंगे. जिसमें पूरे संभाग से पत्रकार, स्थानीय लोग, समाजिक संगठन एवं राजनीतिक दल शामिल होंगे. इसके बाद रायपुर में भी धरना दिया जाएगा. गौरतलब है कि सुशील की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वे रात में ऑफिस से काम करके घर लौट रहे थे.
बैठक में प्रेस क्लब के अध्यक्ष शशिकांत कोन्हेर, पूर्व विधायक चंद्र प्रकाश वाजपेयी, अजरून भोजवानी, सुरेंद्र दीवान, महेश दुबे, अकबर खान, राजेश पाण्डेय, सत्यभामा अवस्थी, शहजादी कुरैशी, निरुपमा वाजपेयी, सुनील झा, अटल श्रीवास्तव समेत कई लोग शामिल रहे.
No comments:
Post a Comment