महिला को बेचा
महिला ने लगाये गुरु और खरीददारों पर बलात्कार के आरोप...

छतरपुर जिले के बमीठा थाना क्षेत्र के ग्राम कांवर रहने वाले एक घोषी परिवार की महिला को दाहिने हाथ की हथेली में फोड़ा हो गया था लिहाजा उसने कई जगह इलाज कराया जब उसके घाव में सुधार नहीं हुआ तो उसने अपने भाई कोमल घोषी को यह जानकारी दी। कोमल घोषी ने पथरगुवा निवासी अपने गुरू बाला प्रसाद शुक्ला के यहां जाने की सलाह दी तो महिला गुरू के यहां पहुंच गयी और गुरू ने 17 जनवरी को उसे छतरपुर लाकर चिकित्सक के यहां दिखाया तो इलाज में लगभग 5 हजार रूपए खर्च होने की बात सामने आई। इस पर महिला ने ज्यादा रूपये खर्च होने पर इलाज कराने से इंकार कर दिया और वह अपनी ससुराल कावर लौट आयी...!

17 जनवरी के अगले दिन गुरू ने उसे पुन: अपने घर बुलाया इस बार महिला 4 हजार रूपए इलाज के लिए लेकर अपनी बेटी भारती के साथ पहुंची तो गुरू ने उसे रात में अपने खेत पर रूकाया और उसके साथ बलात्कार किया... उसके बाद दुसरे दिन छतरपुर में महिला को लाया गया जहां अदालत के निकट गुरू का बेटा देवेंद्र, बिमलेश पुत्र सुकर्ती यादव निवासी पिपरा थाना कुड़ीला जिला टीकमगढ़ मिले और महिला को 40 हजार रूपए में बेंच दिया गया, महिला के खरीददार बिमलेश यादव के साथ उसके दो भाई वीरेंद्र और पप्पू यादव भी थे जिन्होंने उसे धमकाकर कागजों पर अंगूठे भी लगवा लिए और महिला को पिपरा ले गए जहां बिमलेश और उसके दोनों भाईयों ने महिला के साथ कई दिनों तक बलात्कार किया... महिला को तीनों भाई घर में बंधक बनाकर रखा करते थे...!

इधर जब महिला घर ससुराल नहीं पहुंची तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और मामले की पुक्ता जानकारी लगने पर बमीठा पुलिस थाना में एक शिकायती आवेदन देकर अपने गुरू पर अपनी बहन को बेचने का आरोप लगाया...।
वहीँ महिला के भाई गौरीशंकर को जब बेचे जाने की खबर लगी तो वह अपनी बहिन को लेने पिपरा पहुंचा पंचायत बुलाकर उसेछुड़वाया और फिर रविवार की शाम बमीठा थाने जाकर महिला ने पुलिस को अपने साथ घटी घटना की आपबीती सुनाई और महिला की रिपोर्ट पर ठाणे में आरोपियों के खिलाफ 363,366,367,347,323, 506-B, 34-IPC, के तहत अपहरण, बलात्कार, मानव तस्करी (धोखे में रखकर बेचना), के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है... घटना की रिपोर्ट के बाद से ही आरोपी फरार हैं...!
No comments:
Post a Comment