नाबालिग बेटी के साथ 6 माह से कर रहा था दुष्कर्म
नरसिंहपुर। पिछले 5-6 माह से पिता 14-15 साल की नाबालिग बेटी से कुकर्म करता रहा। बीती रात बिटिया के साथ मुंह काला करने के बाद जब दरिंदे ने पत्नी से मारपीट की तो अन्य ग्रामीणों के सहयोग से मामला थाने तक पहुंचा। घटना चीचली थानांतर्गत ग्राम सुदरास की है, जहां 40 वर्षीय पिता अपनी 14-15 साल की बेटी के साथ पिछले 5-6 माह से कुकर्म करता रहा। किसी को बताने या मुंह खोलने पर धमकाता रहा। रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात लगभग पौने चार बजे गांव के 10-15 लोग तब एकत्रित हो गए, जब पिता ने बिटिया से कुकर्म करने के बाद बहिशयानापन का विरोध कर रही पत्नी के साथ मारपीट कर दी। पत्नी ने गांव वालों को सूचित किया। रात में ही ग्रामीण बिटिया और उसकी मां को लेकर थाने पहुंचे और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने दरिंदे पिता के खिलाफ धारा 376 (2) के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच कर रहे थाना प्रभारी आरपी कुसमाकर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। परिवार में 3 बेटियां, एक बेटा- पिता की हवस की शिकार हुई लड़क़ी अपने माता-पिता की दूसरे नंबर की बेटी है। उसकी बड़़ी बहन 17-18 वर्ष की है। जबकि भाई 15 वर्ष और एक अन्य छोटी बहन की उम्र 7-8 वर्ष की है। घटना का अफसोसजनक पहलू यह है कि पिता ने गणेशोत्सव के दौरान सूने घर का फायदा उठाते हुए बेटी के साथ मुंह काला किया। इसकी जानकारी पीड़ि़ता ने मां को भी दी। परिवार की बदनामी को सोचकर महिला ने बात दबा ली। यहीं से दुष्कर्मी पिता को बढ़़ावा मिला और वह लगातार मुंह काला करता रहा।
No comments:
Post a Comment