बाड़मेर [चन्दन भाटी ] सरहदी बाड़मेर जिला मुख्यालय पर एक पति द्वारा पत्नी के गुप्तांग में बेलन डाल कुकर्म करने ,यौन उत्पिदाना और दहेज़ की खाती प्रताड़ित करने का सनसनी खेज मामला में , बाड़मेर थाना में पीडिता द्वारा पति के खिलाफ मामला कराया .लहुलुहान पीडिता राजकीय अस्पताल में भारती हें , द्वारा पीडिता का मेडिकल किया गया ,
महिला थाना अधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया की श्रीमती बानो पत्नी मुबीन खान मुसलमान निवासी इंद्रा कालोनी ने मामला दर्ज कराया की उसकी पुत्री चार वर्ष पूर्व उसकी पुत्री की शादी अयूब खान के साथ हुई थी .शादी के बाद से अयूब खान अपनी पत्नी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करने लगा था उसके द्वारा उसकी पुत्री सलमा को पिता से दो लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया .अयूब खान पत्नी को शारीरिक रूप से भी प्रताड़ित करने लगा ..जब दहेज़ के लिए हमने पैसा नहीं दिया तो सलमा को बार से बदर कर दिया .सलमा पीहर आई तथा माँ को आप बीती बताई .तब सलमा के पीहर वालो ने रिश्तेदारों को बुला कर पंचायती कराई तो अयूब ने माफ़ी मांग पत्नी को साथ ससुराल ले जाने को राजी हो गया .
सलमा को फिर छह माह तक ठीक ठाक रखा इसके बाद फिर दहेज़ के लिए परेशां करने लगा .तो सलमा वापस पीहर आ गयी ,छह माह से सलमा अपने पीहर रह रही थी ,पंद्रह दिन पहले अयूब फिर घर आया तथा आइन्दा सलमा को दहेज़ के लिए परेशां नहीं करने का कह वापस साथ अपने घर ले गया .छह अप्रेल को सलमा की पड़ोसन खुर्शीद मेरे घर आई तथा मुझे बताया की सलमा लहुलुहान हालत में ससुराल में पडी हें ,हम परिवार तुरंत सलमा के ससुराल सलमा बेहोश पड़ी थी सलमा को वापस घर लाया तथा होश में आने पर पूछा तो बताया की उस दिन अयूब रात को आया तथा दहेज़ के लिए कहने लगा सलमा द्वारा विरोध करने पर सलमा के हाथ पीछे की तरफ बाँध कर उसे पलंग पर डाल दिया तथा अप्रक्र्तिक मैथुन करने के उदेह्य से रशोई से बेलन लाया तथा गुप्तांग में बार बार घुमाने लगा जिसके चलते असहनीय पीड़ा हुई तथा उसे शारीर से खून निकलने लगा ,इस हादसे से सलमा बेहोश हो गई ,.उसे अस्पताल ले जाया गया तथा भर्ती कराया ,
पुलिस थाना महिला में आई पी सी 498a,323,377के तहत मामला दर्ज किया जाकर पीडिता का मेडिकल बोर्ड से मेडिकल कराया गया .पीडिता की हालत गंभीर बनी हुई हें .पुलिस ने आरोपी को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया ,इस अमानवीय कृत्य से सलमा को दिमागी सदमा लगा हें ,प्रमुख चिकित्सा अधिकारी राज किशोर महेश्वरी ने बताया की पीडिता का मेडिकल बोर्ड से कराया गया हें ,अभी उसका उपचार चल रहा हें ,
No comments:
Post a Comment