कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह एवं सांसद प्रेमचंद गुड्डू को आज उज्जैन कोर्ट में तारीख पर आना था. उनके नहीं आने पर कोर्ट ने उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है.
toc news internet channalमामला 17 जुलाई 2011 का है, जब दिग्विजयसिंह उज्जैन में एक निजी होटल के उदघाटन समारोह में आए थे, उस समय भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जूना सोमवारिया में काले झण्डे दिखाए गए थे.
इस दौरान दिग्विजयसिंह के काफिले और भाजयुमो में झडप और मारपीट हुई थी. भाजयुमो द्वारा उस समय प्रकरण दर्ज कराया गया था. पुलिस द्वारा उस समय कांग्रेस के 4 लोगों जयसिंह दरबार, अनंतनारायण मीणा, मुकेश भाटी और असलम लाला पर प्रकरण दर्ज किया था. बाद में दिग्विजयसिंह और सांसद प्रेमचंद गुड्डू पर भी प्रकरण दर्ज हुआ, आज उज्जैन कोर्ट में उसकी सुनवाई थी.
No comments:
Post a Comment