Monday, April 22, 2013

बेटी पैदा करना अक्लमंदी का काम नहीं


अरुणेश सी दवे 
     
अपने पांच साल के बेटे को गोद में बिठाकर मैं गुड़िया के साथ हुए जघन्य व्यवहार की खबर सुन रहा था। पहली बात जो मेरे दिमाग में आई, वह यह थी कि अच्छा हुआ मुझे दोनों बेटे ही हुए। जिस बेटी के न होने पर मुझे शादी के 13 साल तक अफ़सोस था, आज उसी बेटी के न जन्मने का शुक्राना। जिस देश में पांच साल की लड़की के शरीर में बॉटल और मोमबत्ती घुसा दी जाए, वह देश बेटियां पैदा करने लायक ही नहीं है। आज हम किसी राजा बादशाह या अंग्रेज के गुलाम नहीं हैं। हमने खुद अपने नुमाइंदे चुनकर यह सरकार बनाई है। इसके बाद यह हाल है कि पुलिस बात दबाने के लिए पैसे ऑफर करती है, प्रधानमंत्री समाज को आत्मपरीक्षण की नसीहत देता है, दुख जाहिर करता है, मुंह लटकाता है। जिसे खाली लेक्चर देना आता है, वह जाकर किसी स्कूल में गुरुजी बन जाये। प्रधानमंत्री का काम लेक्चर देना नहीं और न ही बलात्कारी को पकड़ना है। उसका काम है व्यवस्था को, सरकारी मशीनरी को देश के सामने खड़ी समस्याओं और कमियों को दूर करने के हिसाब से ढालना, जिसमें मनमोहन सिंह पूरी तरह नाकाम रहे हैं, हमारे राजनीतिक दल नाकाम रहे हैं, हमारी पत्रकारिता भी पूरी तरह नाकाम रही है और हमारा समाज भी नाकाम रहा है।

बलात्कार हुआ, हैवानियत हुई, यह कोई नई बात नहीं है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे विकसित देशो में भी होता है, और आगे भी होता रहेगा। लेकिन घटना के बाद हमारी पुलिस, प्रशासन और नेताओं ने जो कुछ किया, वह शर्मनाक था। ऐसा नहीं है कि कांग्रेस नकारा है इसलिए सब नकारा हो गए। बीजेपी होती, एसपी, बीएसपी या वामपंथी होते, तब भी ठीक ऐसी ही शर्मनाक प्रतिक्रिया होती। खामी पूरे तंत्र में है, सिर्फ़ एक दल या नेता में नहीं। बलात्कार रोकने के लिए मुल्ला बुर्का पहनाने की सलाह देगा तो पंडित सलीकेदार कपड़े पहनाने की। लेकिन इस समाज को सुधारने का उपाय किसी के पास नहीं है। खामी शुरू होती है उस कक्षा से, जिसमें बच्चों को गणित और साइंस रटा-रटा कर बड़ा किया जाता है। बच्चों को अफ़सर-बाबू बनाने वाली व्यवस्था से शुरुआत होती है इस सबकी। मानवीय संवेदना पैदा करने वाला साहित्य पढ़ाने की कोई जरूरत महसूस नहीं करता। मानवता का पाठ ग्रामर की किताबें नहीं सिखातीं। दूसरों को पछाड़कर आगे बढ़ जाने की ललक जिस देश में हो, वहां बेटियां कैसे सुरक्षित रहें?

समाज बनता है चरित्र से, सामाजिक आचरण सिखाने से, उस साहित्य को पढ़ाने से जो पीड़ितों की मनोदशा का मार्मिक चित्रण करता हो। प्रेमचंद्र को पढ़ा हुआ बिरला ही किसी गरीब या दलित से दुर्व्यवहार कर सकता है। धर्म के ठेकेदार कहते हैं दीन की तरफ़, धर्म की तरफ़ जाओ तो चरित्र निर्माण होगा। अरबी या संस्कृत के श्लोक रट-रट कर किसका चरित्र निर्माण आज तक हुआ है भला? यहां तो बीच सड़क पर मां की लाश के साथ बिलखते मासूम को देख कर भी गाड़ियां नहीं रुकतीं।

ये टीवी के एंकर नेताओं की आपसी बहस दिखा रहे हैं। अरे भाई मनोचिकित्सकों को बुलाओ और जनता को बताओ कैसे बच्चियों के साथ हैवानियत करने वाले मानसिक रोगियों की पहचान की जा सकती है। उनके क्या लक्षण होते हैं? वे कैसी हरकतों से पहचाने जा सकते हैं? लोगों से अपील करो कि इन लक्षणों को अगर किसी परिचित या रिश्तेदार में देखें तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। पुलिस उन्हें जेल नहीं भेजेगी, बल्कि उनका मानसिक इलाज करवाएगी। इन रिश्वत खाने वाले आईएएस अफ़सरों के बजाए समाजशास्त्रियों से पूछो कि क्या सिलेबस रखें कि हम एक उन्नत समाज विकसित कर सकें। मै एक बात और कहता हूं कि पुलिस से बड़ा समाज सेवक कोई नहीं है। दुनिया के सारे नाशुक्रे काम वही करती है। सारी बदनामी वही झेलती है और सबसे अमानवीय कंडिशन में वही काम करती है। उस पुलिसवाले ने दो हजार रुपये इसलिये दिए कि बात मीडिया में न जाए, हल्ला न मचे। हल्ला मचने से लोग पुलिस पर टूट पड़ते हैं कि अपराध क्यों हुआ, रोका क्यों नहीं? उन पर इतना दबाव है कि वे जुर्म दर्ज भी नहीं करना चाहते। जुर्म का प्रतिशत बढ़ा तो उनकी चरित्रावली में नेगेटिव टिप्पणी कर उनका प्रमोशन अटका दिया जाता है।

पुलिस का काम अपराधी को पकड़ना है, अपराध रोकना नहीं। खासकर हत्या और बलात्कार जैसे अपराध तो रोके ही नहीं जा सकते। पुलिस सुधार इस देश को करने नहीं हैं, ट्रेनिंग और प्रयोगशालाएं देनी नहीं हैं। बस कुछ हुआ तो पुलिस जिम्मेदार। संगठित अपराध, चोरी, डकैती जैसे जुर्म अलग श्रेणी में आते हैं, इन्हें पुलिस रोक सकती है क्योंकि इसके अपराधी बार-बार अपराध करते हैं, चिन्हित होते हैं। हत्या और बलात्कार के अपराधी नब्बे प्रतिशत नए होते हैं या ऐसे होते हैं जिनकी रिपोर्ट पहले नहीं की गई होती है। बाकी सरकारी महकमों की तरह पुलिस विभाग भी आकंठ करप्शन के चंगुल में है। साथ ही वीआईपी ड्यूटी से लेकर वे तमाम काम पुलिस के सर लाद दिए जाते हैं, जो इस तथाकथित अपराध रोकने वाली संस्था के हैं ही नहीं।
आम आदमी पार्टी की जिस लड़की को थप्पड़ मारा गया, वह एसीपी के कपड़े नोच रही थी। ये कौन सा विरोध का तरीका है कि साइलेंस जोन अस्पताल में हंगामा कर रहे हो, पुलिस वाले के कपड़े नोच रहे हो? फ़िर दावा करते हो कि हम गांधी के अनुयायी हैं। आपकी अहिंसा में अगर कपड़े नोचना, छीन-झपट करना है, तो उस पुलिसवाले ने भी अहिंसा की। फिर काहे का हो-हल्ला ?

कुल मिलाकर इस देश में सभी ने अपनी मर्यादाओं को त्याग दिया है। चाहे नेता हों, चाहे प्रशासनिक अफ़सर हों, चाहे आंदोलनकारी हों या फिर इस देश के नागरिक। और जिस देश में मर्यादाओं का पालन न हो, उस देश में बेटी पैदा करना कोई अक्लमंदी का काम तो नहीं ही कहा जा सकता।

No comments:

Post a Comment

CCH ADD

CCH ADD
CCH ADD

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news