शर्लिन चोपड़ा के न्यूड फोटो कवर वाली प्लेब्वॉय मैगजीन जल्द ही रिलीज होने वाली है। शर्लिन इस बात से खुश हैं कि अबमर्लिन मुनरो और मैडोना के साथ उनका नाम जुड़ने की हसरत जल्द पूरी होने वाली है।
हॉट मॉडल शर्लिन चोपड़ा ने कहा, इस फोटोशूट को करके मैंने अपनी जिंदगी में सबसे अच्छा काम किया है। मुझे कोई पछतावा नहीं बल्कि इससे अंतराष्ट्रीय बाजार में काम मिलने की नयी उम्मीदें हैं। उन्होंने आगे कहा, लेकिन एक चीज मैंने सीखी है कि नंगा होकर फोटो शूट करना आजादी नहीं है। वास्तव में आजादी सोच में होनी चाहिए। उत्कृष्ट समाज के लिए सोच में बदलाव जरूरी है।
एमटीवी के रियलिटी शो स्पलिट्सविला के लेटेस्ट सीजन में शर्लिन हॉट दिखने को तैयार हैं। शर्लिन कहती हैं, एक लड़का सिक्स पैक्स दिखा सकता है लेकिन अगर दिमाग से हॉट नहीं तो क्या फायदा। वो वोट से आउट हो जाएगा। बिल्कुल ऐसा ही लड़कियों के साथ भी है। मुझे यह कंसेप्ट इंट्रेस्टिंग लगा और मैं यह करने के लिए तैयार हो गई।
पहले के रियलिटी शोज में प्रतिभागियों का आकलन उनके दिए गए काम के आधार पर होता था। इस नये शो का नाम ही हॉटनेस कोशेंट है तो जाहिर है इसमें प्रतिभागियों में डिजायरेबल फैक्टर दिखना जरूरी है। इसमें खूबसूरती के साथ साथ इंटेलिजेंस और हाजिरजवाबी यानि सेंस ऑफ ह्यूमर को भी तोला जाएगा।
इस शो में शर्लिन बैकलेस टॉप और मिनी स्कर्ट्स में दिखेंगी लेकिन निर्माताओं ने उन्हें उनके व्यवहार के बारे में सावधान रहने को कहा है। इस बाबत शर्लिन ने कहा, मस्ती के मूड में मुझे कुछ भी अनुचित नहीं कहना चाहिए।
No comments:
Post a Comment