कल शाम को मामूली विवाद में हुई थी आयल मिल संचालक की हत्या
हरपालपुर / नगर में बुधवार की शाम आयल मिल संचालक राजेंद्र गुप्ता उर्फ़ रज्जू की हत्या कर दी गई पुलिस ने मामले में आरोपी प्रदीप द्वुवेदी के खिलाफ मामला दर्ज किया है पुलिस ने घटना के तुरंत बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया थाना प्रभारी हरीश दुबे ने बताया कि नगर के गलान रोड पर पुराऩी गल्ला मंडी के रहने वाले जगदीश द्विवेदी बुधवार की शाम 5 बजे अपने भांजे प्रदीप जिसकी उम्र 7वर्ष है कि बेरहमी से पिटाई कर रहा था लाठी से बच्चे की ज्यादा पिटाई होते देखकर आस पास रहने वाले लोग उन्हें रोकने का प्रयास कर रहे थे इसी बीच पड़ोस में रहने वाले आयल मिल संचालक राजेंद्र गुप्ता उर्फ़ रज्जू गुप्ता मौके पर पहुच गए उन्होंने जगदीश द्विवेदी को पकड़ कर भांजे के साथ मारपीट करने से रोका लेकिन जगदीश बहुत गुस्से में था उन्होंने एक डंडा राजेंद्र गुप्ता के सिर में मार दिया इस हमले में उनके सिर में गहरा घाव हो गया ! इससे राजेंद्र गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए घटना के तुरंत बाद लोगो और पुलिस के द्वारा नगर के प्राथमिक स्वास्थ केंद्र ले जाया गया जहा पदस्त डॉ अंसारी के द्वारा राजेंद्र गुप्ता की हालत गंभीर देख कर ग्वालियर रेफर कर दिया लेकिन झाँसी पहुचने से पहले रास्ते में श्री गुप्ता की म्रत्यु हो गई
No comments:
Post a Comment