toc news internet channal
दूसरे दिन लाश गायब होने से गहराया रहस्य
कोरबा ! गोढ़ी- भैंसमा मार्ग पर एक नाला के निकट बोरे में बंद अज्ञात युवती की लाश देखे जाने और दूसरे दिन रहस्यमय ढंग से लाश के गायब हो जाने की घटना ने ग्रामवासियों को सन्न कर दिया है।
जानकारी के अनुसार यह रहस्यमय वाकया होली पर्व से चार दिन पहले 23 मार्च को ग्राम गोढ़ी से भैसमा जाने वाले मार्ग पर स्थित ग्राम करमंदी से होकर बहने वाले करमंदी नाला पर बनी पुलिया से जुड़ा हुआ है। स्थानीय ग्रामीणों के मुताबिक होली पर्व से 4-5 दिन पहले गांव वालाें ने सुबह करीब 6 बजे नाला के किनारे सूखे स्थान पर रस्सी वाले बड़े बोरे में कुछ सामान फेंका हुआ देखा। आशंकावश नजदीक जाने पर बोरे में लाश पड़ा होना पाया गया। लम्बे बाल और माथे का कुछ हिस्सा नजर आने पर किसी युवती की लाश होने की पुष्टि ग्रामीणों ने की। इसके बाद यह खबर गांव भर में फैल गयी, लेकिन किसी ने भी पुलिस को सूचना देना मुनासिब नहीं समझा। इसके पीछे कारण तरह-तरह कागजी कार्रवाई से बचना बताया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बोरी बंद शव के निकट युवती के दो अंतर्वस्त्र पड़े हुए मिले, साथ ही बोरे से बाहर झांकता शव का सिर वाले हिस्से में बाल बिखरे हुए थे एवं शरीर नग्न था। इन परिस्थितियों के आधार पर ग्रामीणों ने आशंका जताई कि इस अज्ञात युवती के साथ जबरिया अनाचार कर हत्या को अंजाम देने उपरांत शव को बोरी में बंद कर सूनसान जगह में फेंकने की कोशिश अज्ञात लोगों द्वारा की गई। ग्रामीणों की यह आशंका दूसरे दिन तब सच हुई जब 24 मार्च की सुबह लगभग 6 बजे करमंदी नाला मार्ग से गुजरने पर उक्त बोरी और उसमें मौजूद शव वहां से गायब मिला। नाम न छापने की शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने अपने स्तर पर यह जरूर जानने का प्रयास किया कि कहीं आसपास के गांव से कोई युवती तो लापता नहीं हुई है, जिसके साथ इस तरह की घटना को अंजाम दिया गया। इस तरह की कोई बात सामने तो नहीं आई लेकिन इस घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत के मध्य यह जानने की भी उत्सुकता है कि आखिर बोरी में बंद लाश किस युवती की थी और उसके साथ किस दरिंदे ने किस तरह की दरिंदगी को अंजाम दिया?
No comments:
Post a Comment