केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार में मंत्री केबी गणेश कुमार ने पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा के आरोप लगाए जाने के बाद इस्तीफा दे दिया है।
गणेश कुमार की पत्नी यामिनी थनकाची ने उनपर पिटाई और मानसिक यातना देने का अरोप लगाया था।
इससे पहले एक नाटकीय घटनाक्रम में गणेश कुमार ने यामिनी पर अपनी पिटाई करने का आरोप लगाकर परिवार अदालत में तलाक की अर्जी दी थी।
हालांकि इसके कुछ घंटों बाद ही उनकी पत्नी यामिनी थनकाची ने भी मंत्री पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया। यामिनी का कहना है कि वह पिछले 16 साल से मंत्री द्वारा घरेलू हिंसा का शिकार हो रही है।
उसका कहना है कि मुख्यमंत्री ओमान चांडी से भी उसे न्याय नहीं मिला, जिन्होंने इस मामले को सुलझाने का भरोसा दिया था।
दिन भर चले इस नाटकीय घटनाक्रम में सबसे पहले अदालत में दायर अर्जी में मंत्री ने कहा था कि गत 22 फरवरी को उनकी पत्नी ने निजी स्टाफ के सामने जमकर पिटाई की थी।
मंत्री के शरीर पर चोटों के निशान वाली तस्वीरें सोमवार को मीडिया के समक्ष जारी किए गए। मंत्री ने आरोप लगाया है कि राजनीतिक विरोधियों के समर्थन से पत्नी उन्हें ब्लैकमेल कर रही है, जिसने उन्हें उन्हें शारीरिक चोट पहुंचाई और मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया।
No comments:
Post a Comment