toc news internet channal
छतरपुर. .जिला पुलिस अधीक्षक श्री सियास ए. के व्दारा चलाये जा रहे गुण्डा विरोधी अभियान के तहत नौगॉव थाना प्रभारी श्री हिमॉशु चौवे ने होली के त्यौहार पर अनेक गुण्डों को विभिन्न धाराओं में दवोचा । भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता श्री पुष्पेन्द्र नाथ पाठक व्दारा नौगॉव मण्डल भाजपा व्दारा रंग पंचमी पर होली महोत्वव होली मिलन का आयोजन किया जिसमें आस पास के सैकड़ो नेताओं ने भाग लिया । भाजपा नेता के नजदीकी नेगूॅवा लुगासी के निवासी पुष्पेन्द्र गगेले अपने साथिओं के साथ अनेकों अपराध को अंजाम दे चुका ,जो कल नशा करने के बाद थाना नौगाव मे बस स्टेंड पर दिनांक 31.03.2013 को शाम के समय फरियादी नवीन कुमार अहिरवार निवासी नौगाव बस स्टेंड पर दिनेष गुप्ता की एस टी डी पर काम करता था। शाम के समय करीब 08.00 बजे रात को एक बोलेरो गाडी से आरोपी पुष्पेन्द्र गंगेले निवासी नेंगुवा, प्रहलाद यादव निवासी लुगासी, भारत यादव निवासी लुगासी, श्यामलाल पटेल निवासी लुगासी शराब पीकर आये और फरियादी नवीन कुमार से बोले कि बाजू की दुकान से नमकीन व शराब ले आयो तब नवीन कुमार ने मना किया बाद मे इसने बोला कि पैसे दो और इसके न लाने पर आरोपियो ने गाली गलौच की।
आरोपी पुष्पेन्द्र गंगेले ने भारत यादव से कहा कि गोली मार दो तब भारत ने उसके ऊपर बंदूक तान दी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिलने पर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया। जिस पर थाने मे अप0क्र0 105/13 धारा 294,327,506 बी, 34 आईपीसी व 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध कायम किया गया। आरोपियो से एक बुलेरो गाडी, एक 315 बोर रायफल व 06 जिन्दा कारतूस जप्त कर न्यायालय पेष किया गया। जहां जेल भेज दिया गया । नगर निरीक्षक श्री हिमॉशु चौवे व्दारा जो कार्यावाही की गई उससे नगर के व्यपारियो में भारी हर्ष है । पुलिस ने बिना किसी भेज भाव से कार्यावाही करते हुये गुण्डों को गिरफतार कर नगर में शॉति अमन चैन का संदेश तो दिया है साथ ही यह सावित कर दिया है कि नौगॉव पुलिस भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर चलने बाली नही है ।
No comments:
Post a Comment