7 दिन में उधड़ गया 76 लाख का तिरंगा
भोपाल. मंत्रालय के सामने 76 लाख रूपये की लागत से लगाया गया झंडा सात दिन में उधड़ गया। अब सामान्य प्रशासन विभाग इस झंडे को बदलने की तैयारी में है। देश का दूसरा सबसे अधिक ऊंचाई वाला तिरंगा 27 मई को
राजधानी के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में
फहराया गया था। इसके केसरिया रंग वाली कपड़े
की पट्टी फट गई है। हालांकि अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं है। इनका कहना है कि सिलाई खुलने से ऐसी स्थिति बनी है। सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों के
मुताबिक झंडे को फिलहाल रिप्लेस कराने की कार्रवाई
की जा रही है। इसकी गड़बड़ी की जांच बाद में
की जाएगी।
तिरंगे का निर्माण राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा बजाज प्राइवेट लि. के माध्यम से कराया गया था। सीपीए के अधीक्षण यंत्री जवाहर सिंह के मुताबिक सिंथेटिक क्लॉथ से तैयार किए गए इस तिरंगे
की लागत 76 लाख है। इसकी ऊंचाई 235, लंबाई 90 व चौड़ाई 60 फीट है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगे को 27 मई की शाम को फहराने के बाद लोकार्पित किया था।
इस दौरान वित्त मंत्री जयंत मलैया, सांसद आलोक
संजर, महापौर आलोक शर्मा, मुख्य सचिव अंटोनी
डिसा समेत अन्य आईएएस व आईपीएस
अधिकारी मौजूद रहे थे। सीएम ने यहां घोषणा की थी कि हर शनिवार को यहां राष्ट्रगान होगा।
Toc news @Bhopal
राजधानी के सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में
फहराया गया था। इसके केसरिया रंग वाली कपड़े
की पट्टी फट गई है। हालांकि अधिकारी इसे मानने को तैयार नहीं है। इनका कहना है कि सिलाई खुलने से ऐसी स्थिति बनी है। सामान्य प्रशासन विभाग के अफसरों के
मुताबिक झंडे को फिलहाल रिप्लेस कराने की कार्रवाई
की जा रही है। इसकी गड़बड़ी की जांच बाद में
की जाएगी।
तिरंगे का निर्माण राजधानी परियोजना प्रशासन द्वारा बजाज प्राइवेट लि. के माध्यम से कराया गया था। सीपीए के अधीक्षण यंत्री जवाहर सिंह के मुताबिक सिंथेटिक क्लॉथ से तैयार किए गए इस तिरंगे
की लागत 76 लाख है। इसकी ऊंचाई 235, लंबाई 90 व चौड़ाई 60 फीट है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगे को 27 मई की शाम को फहराने के बाद लोकार्पित किया था।
इस दौरान वित्त मंत्री जयंत मलैया, सांसद आलोक
संजर, महापौर आलोक शर्मा, मुख्य सचिव अंटोनी
डिसा समेत अन्य आईएएस व आईपीएस
अधिकारी मौजूद रहे थे। सीएम ने यहां घोषणा की थी कि हर शनिवार को यहां राष्ट्रगान होगा।
No comments:
Post a Comment