Toc News
👉 सभी संगठनों से एक मार्मिक अपील _______________________
सभी से अनुरोध है कल कोई न्यूज़ कवर न करे कोई न्यूज़ ना दे। ईश्वर जोगेन्द्र की आत्मा को शांती प्रदान करें।
जोगेन्द्र की मौत के लिये जिम्मेदार हर शख्स को सजा जरूर मिलनी चाहिए. साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिये। देश की सरकारे अपने मंत्रियों को सुरक्षा मुहैया कराती है तो देश के चौथे सतम्भ पत्रकारों को क्यों नहीं मिलनी चाहिये सुरक्षा।
अपनी जान पर खेलकर पत्रकार सच सामने लाता है और पत्रकार को ईनाम-सम्मान के रूप में क्या मिलता है मौत। देश भर के पत्रकारों का शोषण हो रहा रहा है और उसके बाद उनको इंसाफ के रूप में मिलती है मौत। जोगेन्द्र जैसे अनेक पत्रकार हमारे लिए एक सवाल छोड़ गये है जिसका जवाब हम सबकों मिलकर देना होगा पत्रकार मित्रों। हम अब भी नहीं जागे तो फिर कभी नहीं जाग पायेगे।
छोटे समाचार पत्र वाला पत्रकार-बड़े समाचार पत्र वाला पत्रकार, भाईयों हमें ऐसी तुच्छ मानसिकता से निकलकर एक मंच पर आना होगा। जिस प्रकार वकीलों के ऊपर यदि किसी तरह का हमला होता है और पूरे प्रदेश के वकील अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहते हैं क्या हम पत्रकारों एक नहीं हो सकते हैं। पत्रकारों की ऐसी दयनीय दुर्दशा हम सबके लिये शर्म से डूूब मरने की बात है। आज हम सबको सिर्फ दिखावे के लिये नहीं, सच्चे दिल से हम सबको एक होकर इंसाफ के लिये आवाज बुंलद करनी होगी।
तो कल 9/6/2015 हम सबको देश व्यपपि हड़ताल करनी चहिये और मेरा सभी से अनुरोध है कल कोई न्यूज़ कवर न करे कोई न्यूज़ ना दे तभी इन जालिमो को हमारी ताकत का अहसास होगा तो एक हो जाओ और सभी ग्रुप और पूरी शोशल मीडिया पर यह मैसेज पहुचाओ
___________________
पत्रकार एकता जिंदाबाद
👉 सभी संगठनों से एक मार्मिक अपील _______________________
सभी से अनुरोध है कल कोई न्यूज़ कवर न करे कोई न्यूज़ ना दे। ईश्वर जोगेन्द्र की आत्मा को शांती प्रदान करें।
जोगेन्द्र की मौत के लिये जिम्मेदार हर शख्स को सजा जरूर मिलनी चाहिए. साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सरकार को ठोस कानून बनाना चाहिये। देश की सरकारे अपने मंत्रियों को सुरक्षा मुहैया कराती है तो देश के चौथे सतम्भ पत्रकारों को क्यों नहीं मिलनी चाहिये सुरक्षा।
अपनी जान पर खेलकर पत्रकार सच सामने लाता है और पत्रकार को ईनाम-सम्मान के रूप में क्या मिलता है मौत। देश भर के पत्रकारों का शोषण हो रहा रहा है और उसके बाद उनको इंसाफ के रूप में मिलती है मौत। जोगेन्द्र जैसे अनेक पत्रकार हमारे लिए एक सवाल छोड़ गये है जिसका जवाब हम सबकों मिलकर देना होगा पत्रकार मित्रों। हम अब भी नहीं जागे तो फिर कभी नहीं जाग पायेगे।
छोटे समाचार पत्र वाला पत्रकार-बड़े समाचार पत्र वाला पत्रकार, भाईयों हमें ऐसी तुच्छ मानसिकता से निकलकर एक मंच पर आना होगा। जिस प्रकार वकीलों के ऊपर यदि किसी तरह का हमला होता है और पूरे प्रदेश के वकील अपनी एकजुटता का परिचय देते हुए सभी न्यायिक कार्यों से विरत रहते हैं क्या हम पत्रकारों एक नहीं हो सकते हैं। पत्रकारों की ऐसी दयनीय दुर्दशा हम सबके लिये शर्म से डूूब मरने की बात है। आज हम सबको सिर्फ दिखावे के लिये नहीं, सच्चे दिल से हम सबको एक होकर इंसाफ के लिये आवाज बुंलद करनी होगी।
तो कल 9/6/2015 हम सबको देश व्यपपि हड़ताल करनी चहिये और मेरा सभी से अनुरोध है कल कोई न्यूज़ कवर न करे कोई न्यूज़ ना दे तभी इन जालिमो को हमारी ताकत का अहसास होगा तो एक हो जाओ और सभी ग्रुप और पूरी शोशल मीडिया पर यह मैसेज पहुचाओ
___________________
पत्रकार एकता जिंदाबाद
No comments:
Post a Comment