Toc news
रीवा. बाइक चोरी करने के बाद उसे बेचने की फिराक में घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया था। दोनों आरोपी नाबालिग हैं और उनकी उम्र 11 व 12 साल है। पुलिस दोनों नाबालिग बदमाशों को थाने में पूछताछ करने के बाद उनके पांव में लगी चोट व तबियत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया था। तबियत में सुधार न होने पर उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया था। जहां से वे फरार हो गए हैं। पुलिस उनकी तलाश में लगी हुई है।
आधा दर्जन बदमाशों की है गैंग
पुलिस के मुताबिक पकड़े गए नाबालिगों सहित 6 लोगों की एक गैंग है जो पलक झपकते ही बाइक पार कर देते हैं। पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने अन्य चार साथियों का नाम भी पुलिस को बताया था। पुलिस उन तक पहुंच पाती इसके पहले ही दोनों बदमाश गायब हो गए। थाने न आने पर जब पुलिस उनकी तलाश में गांव पहुंची तब इसका पता चला। वहीं परिजन बच्चों के लापता होने की सूचना देकर मामले से पल्ला झाड़ रहे हैं। दिलचस्प पहलू यह है कि गैंग के जिन अन्य सदस्यों का नाम बदमाशों द्वारा बताया गया था वे भी गायब हैं।
------------
बाइक चोरी के मामले में दो बदमाशों को थाने लाया गया था। वे 11-12 वर्ष उम्र के नाबालिग थे। तबियत बिगड़ जाने के कारण परिजनों के सुर्पुद किया गया था और स्वस्थ्य होने पर उन्हें थाने बुलाया गया था। 4 दिन बाद जब थाने नहीं पहुंचे तो पतासाजी की गई जहां वे लापता बताए जा रहे हैं। उनकी तलाश की जा रही है।
-शैलेन्द्र भार्गव, थाना प्रभारी, सिटी कोतवाली।
No comments:
Post a Comment