Toc news
सीधी। शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण न कर पाने पर जिला पंचायत सीईओ मोहित बुन्दस ने 7 शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। जबकि दो गुरूजी को सेवा से हटा दिया है और 17 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अवैतनिक किया है।
प्राथमिक शाला घोघरा के सहायक शिक्षक बाबूलाल कोल, ढावा के सहायक अध्यापक अखिलेश मिश्र, बहेरा के सहायक अध्यापक रेवती सिंह, प्राथमिक शिक्षा गारंटी शाला के सहायक अध्यापक बिहारी लाल साकेत, प्राथमिक शाला खैरहा के सहायक अध्यापक राम कुमार द्विवेदी, ब्यौहारखांड के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद कोल और कोठार के सहायक शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। कुशियारी के गुरूजी राजेन्द्र बहादुर सिंह एवं महदेइया के गुरूजी ठाकुर प्रसाद द्विवेदी को सेवा से पृथक कर दिया गया है।
इन्हें किया अवैतनिक
प्राथमिक शाला हौदाबांध के सहायक शिक्षक प्रकाशचन्द्र सोनी, मेढौली उत्तर के गुरूजी अनिल कुमार मिश्र, देवरी खोरखा की सहायक अध्यापक चन्द्रकली सिंह, बैरिहा के सहायक अध्यापक मनोज द्विवेदी मौहरिया के सहायक अध्यापक राकेश कुमार गौतम कुशियारी बेलहवा टोला के गुरूजी राज बहोरन सिंह, प्राथमिक शाला बघोर नं-2 के सहायक शिक्षक जानकी प्रसाद साकेत, प्राथमिक शाला सिहावल के सहायक शिक्षक सत्य नारायण विश्वकर्मा, प्राथमिक शाला बमुरी बढइयान के सहायक अध्यापक गुलाब प्रसाद शुक्ला, भलुहई के सहायक अध्यापक रमेश प्रसाद साहू, प्राथमिक शाला छिरहवा के सहायक अध्यापक विजय बहादुर सिंह, पड़रिया जनकपुर की सहायक अध्यापक श्रीमती दुर्गावती द्विवेदी, सिहावल बहचरिया के संविदा शिक्षक वर्ग-3 वंश बहादुर सिंह, बकैनिहा की सहायक अध्यापक श्रीमती क्षिप्रा सिंह, सरखनिहा के सहायक अध्यापक जगत बहादुर सिंह, प्राथमिक शाला कुशियारी उतैला टोला के सहायक अध्यापक भूपेन्द्र बहा
सीधी। शत प्रतिशत शौचालय का निर्माण न कर पाने पर जिला पंचायत सीईओ मोहित बुन्दस ने 7 शिक्षकों को तत्काल निलंबित कर दिया है। जबकि दो गुरूजी को सेवा से हटा दिया है और 17 प्रभारी प्रधानाध्यापकों को अवैतनिक किया है।
प्राथमिक शाला घोघरा के सहायक शिक्षक बाबूलाल कोल, ढावा के सहायक अध्यापक अखिलेश मिश्र, बहेरा के सहायक अध्यापक रेवती सिंह, प्राथमिक शिक्षा गारंटी शाला के सहायक अध्यापक बिहारी लाल साकेत, प्राथमिक शाला खैरहा के सहायक अध्यापक राम कुमार द्विवेदी, ब्यौहारखांड के सहायक अध्यापक सुरेन्द्र प्रसाद कोल और कोठार के सहायक शिक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। कुशियारी के गुरूजी राजेन्द्र बहादुर सिंह एवं महदेइया के गुरूजी ठाकुर प्रसाद द्विवेदी को सेवा से पृथक कर दिया गया है।
इन्हें किया अवैतनिक
प्राथमिक शाला हौदाबांध के सहायक शिक्षक प्रकाशचन्द्र सोनी, मेढौली उत्तर के गुरूजी अनिल कुमार मिश्र, देवरी खोरखा की सहायक अध्यापक चन्द्रकली सिंह, बैरिहा के सहायक अध्यापक मनोज द्विवेदी मौहरिया के सहायक अध्यापक राकेश कुमार गौतम कुशियारी बेलहवा टोला के गुरूजी राज बहोरन सिंह, प्राथमिक शाला बघोर नं-2 के सहायक शिक्षक जानकी प्रसाद साकेत, प्राथमिक शाला सिहावल के सहायक शिक्षक सत्य नारायण विश्वकर्मा, प्राथमिक शाला बमुरी बढइयान के सहायक अध्यापक गुलाब प्रसाद शुक्ला, भलुहई के सहायक अध्यापक रमेश प्रसाद साहू, प्राथमिक शाला छिरहवा के सहायक अध्यापक विजय बहादुर सिंह, पड़रिया जनकपुर की सहायक अध्यापक श्रीमती दुर्गावती द्विवेदी, सिहावल बहचरिया के संविदा शिक्षक वर्ग-3 वंश बहादुर सिंह, बकैनिहा की सहायक अध्यापक श्रीमती क्षिप्रा सिंह, सरखनिहा के सहायक अध्यापक जगत बहादुर सिंह, प्राथमिक शाला कुशियारी उतैला टोला के सहायक अध्यापक भूपेन्द्र बहा
No comments:
Post a Comment