Toc News @ Jabalpur
जबलपुर। रेलवे में गैंगमैन को अवकाश देने के बदले रुपए लेने वाले मुकद्दम (ट्रैकमेन का हेड) को जबलपुर विजलेंस ने पैसे लेते हुए पकड़ा। मामला सतना से रीवा के बीच रामवन स्टेशन में काम करने वाले गैंगमैन का है। जानकारी के मुताबिक विजलेंस को शिकायत मिली थी कि रामवन स्टेशन में कार्यरत मुकद्दम गोमती प्रसाद अपने कार्मचारियों से अवकाश देने के बदले में पैसे लेता है, जिसके बाद विजलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
जो नोट दिए वहीं मिले
ट्रैकमैन रामचारी को 2000 रुपए और अवकाश पत्र देकर गोमती प्रसाद के पास भेजा। गोमती प्रसाद ने उसे अवकाश देने के बाद पैसे देने का कहा। इस पर कर्मचारी ने उनके द्वारा मांगे गए 2 हजार रुपए और आवेदन दे दिया। इस बीच पहले से ही घात लगाए बैठे विजलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। जांच के दौरान विजलेंस ने रामचारी को जो नोट दिए, वही गोमती प्रसाद के पास मिले।
पकड़े गए गोमती प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान विजलेंस की ओर से सादिक खान, रजनीश कुररिया, नरेन्द्र लटोरिया, राकेश शर्मा, वसुदेव सरकार और रविन्द्र त्रिपाठी रहे।
जबलपुर। रेलवे में गैंगमैन को अवकाश देने के बदले रुपए लेने वाले मुकद्दम (ट्रैकमेन का हेड) को जबलपुर विजलेंस ने पैसे लेते हुए पकड़ा। मामला सतना से रीवा के बीच रामवन स्टेशन में काम करने वाले गैंगमैन का है। जानकारी के मुताबिक विजलेंस को शिकायत मिली थी कि रामवन स्टेशन में कार्यरत मुकद्दम गोमती प्रसाद अपने कार्मचारियों से अवकाश देने के बदले में पैसे लेता है, जिसके बाद विजलेंस टीम ने उसे रंगे हाथ पकड़ने के लिए घेराबंदी की।
जो नोट दिए वहीं मिले
ट्रैकमैन रामचारी को 2000 रुपए और अवकाश पत्र देकर गोमती प्रसाद के पास भेजा। गोमती प्रसाद ने उसे अवकाश देने के बाद पैसे देने का कहा। इस पर कर्मचारी ने उनके द्वारा मांगे गए 2 हजार रुपए और आवेदन दे दिया। इस बीच पहले से ही घात लगाए बैठे विजलेंस की टीम ने उसे रंगे हाथों पकड़ा। जांच के दौरान विजलेंस ने रामचारी को जो नोट दिए, वही गोमती प्रसाद के पास मिले।
पकड़े गए गोमती प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है। कार्रवाई के दौरान विजलेंस की ओर से सादिक खान, रजनीश कुररिया, नरेन्द्र लटोरिया, राकेश शर्मा, वसुदेव सरकार और रविन्द्र त्रिपाठी रहे।
No comments:
Post a Comment