शिक्षा के भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज *************************
कोई पीठ में छुरा घोपे तो।वह सबसे बड़ा अपराध है। उपरीत सा. के समाचार तो आज कल अखबार की सुरखी है। उपरीत डी मेट का जनक था। डी मेट में निम्न भ्रष्टाचार हुए है। :-
1~ अयोग्य छात्रों को पैसे लेकर प्रवेश दिया ।
2~ डी मेटदिरवावटी रूप से कराई गई।
3~ परीक्षा की शुचिता पर विश्वास करनेबालों का परीक्षा के प्रति विश्वास कम हुआ इस प्रकार सफेद पोश आताताईयों द्वारा परीक्षा के विरूद्ध शिक्षा के विरुद्ध अपराध किया है।
४~ प्रतिभावान मेहनती होनहार बच्चों का भविष्य खराब हुआ।जो लौटकर नही आ सकता।
5~ डीमेट घोटाला व्यापम से भी ब़डा घोटाला है. काले धन का हेर फेर यहीं हुआ है।
6~ डीमेट घोटाले में अपराधी सभी पैसे वाले है।अर्थात सफेदपोश डकैत है।
कार्यवाही जो करना चाहिये :-
~~~~~~~~~~~~~~~
1~ SIT(special investigation team)'या सीबीआई के द्वारा जांच हो ।
,2~ अपराथी की सम्पत्ति राजसात हो।
3~ चूंकि खबरों के अनुसार जज ,राजनेता, भूमाफिया, व्यूरोक्रेट ,खनन माफिया, ठेकेदार के बच्चे है .अतः इसकी जॉंच की देख रेख सुप्रीम कोर्ट द्वारा शासकीय खर्चेपर गठित हाइपावर कमेटी द्वारा की जावे।
४~ जनता को शिकायत करने का ओर शिकायतपर हुई कार्यवाही को जानने का आधिकार होना चाहिए झूठी शिकायत पर दंड का प्रावधान होना।
5~ त्वरित सुनवाई हेतु विशेष न्यायालय का गठन
6~ अपराध प्रकट करने वाले को पुरस्कार, माफी
7~ यदि अपराघी ऊंचे पद पर है तो वह पद मुक्त होना नही तो जांच प्रभावित होगी।
8~ व्यापम घोटाले के मालूम होने के समय ही जानकारी अपराध की थी ऐसी खबर है तो फिर जांच ऐजेंसी ने जांच क्यों नहीं की
भविष्य के लिये सुझाव :-
~~~~~~~~~~~~~
सीपीएमटी २०१५ की परीक्षा के परिणाम अभी घोषित नही हुए क्योकि पेपर लीक हो गया सही परीक्षा हो उसके लिए निम्न नियम
~~~~~~
विचारणीय है। :-
~~~~~~~~
1 - प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर इन्टरनेट से आये प्रश्न पत्रों की फोटो. कापी दी जावे यह कार्य घंटे पृर्व हो एवं २ कम्पयूटर व प्रिंटर के द्वारा हो
2- साइट खोलने का पासवर्ड १ घंटे पहले दिया जाये थाने से गुप्त रूप से अब तो ऐसी मशीन भी है जो सीधे इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाती है। पासवर्ड की जरूरत भी नही.
3- अपराध के रोकथाम के लिए लोक पाल सरीखी नियामक संस्था बने
4- बार कोड सिस्टम से परीक्षात्री का रोल न. छुपाया जावे।
5- परीक्षार्थी के अंगूठे के निशान व स्पेशीमेन राइटिंग उत्तर पुरितका पर ली जावे ।
6 - परीक्षा अपराध दंड् संहिता बनाई जावे
7- आधुनिक संचार व इलेक्ट्रानिक साधनोंका उपयोग हो ।
8- शिक्षा अपराध के लिए विशेष कोर्ट हो।
9- शिक्षा अपराघी की जमानत कठिन हो ।
9- जुर्म साबित करने का भार शिफ्ट हो एवं एडमिशन व इन्ट्रोगेटरीज को साक्ष्य में अहम माना जावे।नासाबित करने का भार आरोपी पर हो।
10- विशेष पेन उत्तर लिखने दिया जावे
11- मोबाईल द्वारा प्रारम्भ में फोटो व अन्त में फोटो लिया जा कर उसे तुरंत डाउन बेब पर किया जावे
वाटस एप के विद्वानों से निवेदन है कि इसे अधिक से अधिक ग्रुप में प्रसारित करें हमारे ओंर आपके. बच्चे प्रभावित हो रहे है और हम हाथ पर हाथ रखे बैठे है।पत्रकार मित्रों से विशेष निवेदन है।
आपका
विनय जी. डेविड
प्रदेशाध्यक्ष
आपकी आवाज ( म.प्र.)
एवं
प्रदेश महासचिव ( म.प्र.)
RTI ACTIVISTS FORUM M.P.
राष्ट्रीय स्तरीय फोरम (संगठन)
+919893221036
*******************
कोई पीठ में छुरा घोपे तो।वह सबसे बड़ा अपराध है। उपरीत सा. के समाचार तो आज कल अखबार की सुरखी है। उपरीत डी मेट का जनक था। डी मेट में निम्न भ्रष्टाचार हुए है। :-
1~ अयोग्य छात्रों को पैसे लेकर प्रवेश दिया ।
2~ डी मेटदिरवावटी रूप से कराई गई।
3~ परीक्षा की शुचिता पर विश्वास करनेबालों का परीक्षा के प्रति विश्वास कम हुआ इस प्रकार सफेद पोश आताताईयों द्वारा परीक्षा के विरूद्ध शिक्षा के विरुद्ध अपराध किया है।
४~ प्रतिभावान मेहनती होनहार बच्चों का भविष्य खराब हुआ।जो लौटकर नही आ सकता।
5~ डीमेट घोटाला व्यापम से भी ब़डा घोटाला है. काले धन का हेर फेर यहीं हुआ है।
6~ डीमेट घोटाले में अपराधी सभी पैसे वाले है।अर्थात सफेदपोश डकैत है।
कार्यवाही जो करना चाहिये :-
~~~~~~~~~~~~~~~
1~ SIT(special investigation team)'या सीबीआई के द्वारा जांच हो ।
,2~ अपराथी की सम्पत्ति राजसात हो।
3~ चूंकि खबरों के अनुसार जज ,राजनेता, भूमाफिया, व्यूरोक्रेट ,खनन माफिया, ठेकेदार के बच्चे है .अतः इसकी जॉंच की देख रेख सुप्रीम कोर्ट द्वारा शासकीय खर्चेपर गठित हाइपावर कमेटी द्वारा की जावे।
४~ जनता को शिकायत करने का ओर शिकायतपर हुई कार्यवाही को जानने का आधिकार होना चाहिए झूठी शिकायत पर दंड का प्रावधान होना।
5~ त्वरित सुनवाई हेतु विशेष न्यायालय का गठन
6~ अपराध प्रकट करने वाले को पुरस्कार, माफी
7~ यदि अपराघी ऊंचे पद पर है तो वह पद मुक्त होना नही तो जांच प्रभावित होगी।
8~ व्यापम घोटाले के मालूम होने के समय ही जानकारी अपराध की थी ऐसी खबर है तो फिर जांच ऐजेंसी ने जांच क्यों नहीं की
भविष्य के लिये सुझाव :-
~~~~~~~~~~~~~
सीपीएमटी २०१५ की परीक्षा के परिणाम अभी घोषित नही हुए क्योकि पेपर लीक हो गया सही परीक्षा हो उसके लिए निम्न नियम
~~~~~~
विचारणीय है। :-
~~~~~~~~
1 - प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर इन्टरनेट से आये प्रश्न पत्रों की फोटो. कापी दी जावे यह कार्य घंटे पृर्व हो एवं २ कम्पयूटर व प्रिंटर के द्वारा हो
2- साइट खोलने का पासवर्ड १ घंटे पहले दिया जाये थाने से गुप्त रूप से अब तो ऐसी मशीन भी है जो सीधे इन्टरनेट से कनेक्ट हो जाती है। पासवर्ड की जरूरत भी नही.
3- अपराध के रोकथाम के लिए लोक पाल सरीखी नियामक संस्था बने
4- बार कोड सिस्टम से परीक्षात्री का रोल न. छुपाया जावे।
5- परीक्षार्थी के अंगूठे के निशान व स्पेशीमेन राइटिंग उत्तर पुरितका पर ली जावे ।
6 - परीक्षा अपराध दंड् संहिता बनाई जावे
7- आधुनिक संचार व इलेक्ट्रानिक साधनोंका उपयोग हो ।
8- शिक्षा अपराध के लिए विशेष कोर्ट हो।
9- शिक्षा अपराघी की जमानत कठिन हो ।
9- जुर्म साबित करने का भार शिफ्ट हो एवं एडमिशन व इन्ट्रोगेटरीज को साक्ष्य में अहम माना जावे।नासाबित करने का भार आरोपी पर हो।
10- विशेष पेन उत्तर लिखने दिया जावे
11- मोबाईल द्वारा प्रारम्भ में फोटो व अन्त में फोटो लिया जा कर उसे तुरंत डाउन बेब पर किया जावे
वाटस एप के विद्वानों से निवेदन है कि इसे अधिक से अधिक ग्रुप में प्रसारित करें हमारे ओंर आपके. बच्चे प्रभावित हो रहे है और हम हाथ पर हाथ रखे बैठे है।पत्रकार मित्रों से विशेष निवेदन है।
आपका
विनय जी. डेविड
प्रदेशाध्यक्ष
आपकी आवाज ( म.प्र.)
एवं
प्रदेश महासचिव ( म.प्र.)
RTI ACTIVISTS FORUM M.P.
राष्ट्रीय स्तरीय फोरम (संगठन)
+919893221036
*******************
No comments:
Post a Comment