Toc news @ c g
20 जुलाई 2015 . एसीबी एवं ईओडब्ल्यू के द्वारा तड़के कुल 8 अधिकारियों के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की सूचनाओं के आधार पर 14 टीमें बनाकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जगदलपुर में एक साथ छापे की कार्यवाही की गई ।
जिन अधिकारियों के निवास पर छापे मारे गये हैं वे इस प्रकार हैं -
1. रियाजुद्दीन, उप संचालक, कृषि, गरियाबंद इनके यंहा तलाशी में लगभग ढाई लाख नगद मिले तथा लगभग 20 अचल संपत्तियों के कागजात मिले हैं जिनकी कीमत करोडों रूपयों में है । इनके पास लगभग 1 किलो 600 ग्राम सोना तथा लगभग 3 किलो चांदी प्राप्त हुई । 12 रजिस्ट्रियां एवं 20 एग्रीमेन्ट बरामद हुए । कागजातों से अधिकांश प्रापर्टी रायपुर के आसपास होना पाया गया है । इस अधिकारी का लिविंग स्टेंडर्ड अत्यंत ही उच्च स्तरीय है एवं कोटा में 10 हजार वर्गफुट का प्लाट निर्मित है । इसके पास एक कार होंडा सिटी एवं एक स्कार्पियो तथा 2 मोटरसाइकिल मिली है । इसके घर में विदेशी नस्ल के 3 डोबरमेन कुत्ते भी हैं तथा जानकारी मिली है कि पूर्व में भी यह बडे बडे कुत्ते पालने का शौक रखता था । तलाशी कार्यवाही जारी है । विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसके पूर्व किसी प्रकरण में शासन द्वारा बर्खास्त किया गया था परन्तु यह कोर्ट से स्टे लेकर लगातार शासकीय कार्य कर रहा है ।
2. अजय कांवरे, रेंजर, फारेस्ट डिपार्टमेन्ट, हाल निवास जगदलपुर इस अधिकारी के जगदलपुर एवं जगदलपुर से लगा हुआ आडावल के फार्म हाउस में काम करने वाले नौकर के यहंा से एक अटैची में रखे 20 लाख रूपये नकद बरामद हुए हैं जो उसके पास एक माह पूर्व अजय कावरे द्वारा रखवाये गये थे । अजय कावरे के घर से 1 एकड 84 डिसमिल जमीन बकावंड में पाई गई एवं बकावंड में ही 3 एकड जमीन के कागजात प्रवीण मसीह के नाम से मिले है। इसी के साथ साथ महासमुन्द में प्रापर्टी, रायपुर में अग्रोहा सोसायटी में 2 प्रापर्टी, जगदलपुर में प्रापर्टी बरामद हुई । 1 जेसीबी मशीन, 1 ईंट बनाने की मशीन, 1 क्रशर प्लांट और महासमुन्द में 35 एकड जमीन के कागज इसके पजेशन से मिले हैं जो इसके ससुर द्वारा दिया जाना बताया गया है । इस तरह एसीबी का अनुमान है कि अजय कावरे के पास करोडों रूपयों की आय से अधिक संपत्ति मिलेगी । जंाच अभी जारी है ।
3. किशन टण्डन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जगदलपुर निवास मस्तूरी बिलासपुर इनके पास बैंकों में 31 लाख रू0 तथा नगद 45 हजार रू0 पाये गये हैं । 22जमीनों के दस्तावेज कुल 17 जमीन एकड होती है, बरामद हुआ । मस्तूरी में 2 मकान, एक 4 बीएचके मकान बिलासपुर में तथा 1 प्लाट रायपुर, 1 प्लाट बिलासपुर में, 24 तोला सोना एवं 60 तोला चादी साथ ही एक स्कार्पियो, 2 ट्रेक्टर, 2 स्कूटी बरामद हुई ।
4. अन्थोनी तिर्की, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग इनके पास बीमा पालिसियों में लगभग 56 लाख रू0 का निवेश, 2 लाख के एफ0डी0आर0, सोना चांदी 8 लाख 20 हजार रूपया के घर में मिले हैं तथा वाहन होंडा सिटी, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटर, नगर राशि 3.30 लाख, एक मकान न्यू राजेन्द्र नगर में, अन्य इन्वेस्टमेन्ट लगभग 10 लाख तथा शेयर 3 लाख, जशपुर कंसाबेल में 12 एकड जमीन पुश्तैनी जमीन, अमलीडीह में एक प्लाट जो कि विलीयम फ्रासेस के नाम से इनके पास से जप्त हुई है, विलियम फ्रंासेस की मृत्यु हो गई है । शैलेन्द्र नगर में एक मकान इनके सास के कागज भी मिले हैं ।
5. मनोज सिंह ठाकुर, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम, रायपुर इनके डीडी नगर में 3 घर एवं एक प्लाट, नगर 2 लाख 30 हजार रू0, 10 जमीनों के कागजात मिले हैं जिनकी कीमत करोडों में है । इसका बाकी पैसा इसके भाई देवेन्द्र ठाकुर के नाम से निवेश किया गया है उसके नाम से भी कई कागजात मिले वाहन वरना एवं टीवीएस इंडिगो मिले ।
6 सुरेश पाण्डेय कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन, जल प्रबंध संभाग क्र0-1, जोन रायपुर - इनके पास प्रोफेसर कालोनी नेहरू नगर, भिलाई में 3 मंजिला मकान जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रूपए है राधिका हाइट्स, भिलाई में 13 फ्लैट जिसमें किरायेदार रहते हैं जिनकी कीमत लगभग 3 करोड 50 लाख रूपए है । राधिका हाइट्स में 2 दुकानें हैं जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रू0 है रायपुर के देवपुरी कमल विहार में जमीन के पेपर मिले है जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रू0 है । एक स्कोडा एवं एक वाहन एक्सयूवी 500 - महेन्द्रा गाडी मिली है ।
7. अजीत सिंह पटेल, कार्यपालन यंत्री, हाउसिंग बोर्ड, रायपुर इसके पास बिलासपुर तिफरा में हाउसिंग बोर्ड का मकान, नया रायपुर में 4 एकड 20 डिसमिल जमीन के कागज, अजीत पटेल की डस्टर गाडी में मिले हैं । बैंक के एकाउन्ट में लगभग 65 लाख रू0 व लाकर की जानकारी प्राप्त हुई है ।
8. एन.के.जैन, उप यंत्री एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, तांदुला जलाशय, जल संसाधन विभाग, दुर्ग इनके पास घर से 11.26 लाख रू0 नकद व 10 लाख रूपयों के सोने चांदी के आभूषण तथा बीमा पालिसी से संबंधित निवेश के कागजात मिले हैं । इसके पैततृक निवास मध्यप्रदेश सागर में भी जमीन मकान की जानकारी ली जा रही है । उपरोक्त सभी स्थानों पर जाँच जारी है तथा बरामद दस्तावेजों की छानबीन व उनकी तस्दीक की जा रही है और विवेचना की जा रही है ।
20 जुलाई 2015 . एसीबी एवं ईओडब्ल्यू के द्वारा तड़के कुल 8 अधिकारियों के खिलाफ अनुपातहीन संपत्ति की सूचनाओं के आधार पर 14 टीमें बनाकर रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग जगदलपुर में एक साथ छापे की कार्यवाही की गई ।
जिन अधिकारियों के निवास पर छापे मारे गये हैं वे इस प्रकार हैं -
1. रियाजुद्दीन, उप संचालक, कृषि, गरियाबंद इनके यंहा तलाशी में लगभग ढाई लाख नगद मिले तथा लगभग 20 अचल संपत्तियों के कागजात मिले हैं जिनकी कीमत करोडों रूपयों में है । इनके पास लगभग 1 किलो 600 ग्राम सोना तथा लगभग 3 किलो चांदी प्राप्त हुई । 12 रजिस्ट्रियां एवं 20 एग्रीमेन्ट बरामद हुए । कागजातों से अधिकांश प्रापर्टी रायपुर के आसपास होना पाया गया है । इस अधिकारी का लिविंग स्टेंडर्ड अत्यंत ही उच्च स्तरीय है एवं कोटा में 10 हजार वर्गफुट का प्लाट निर्मित है । इसके पास एक कार होंडा सिटी एवं एक स्कार्पियो तथा 2 मोटरसाइकिल मिली है । इसके घर में विदेशी नस्ल के 3 डोबरमेन कुत्ते भी हैं तथा जानकारी मिली है कि पूर्व में भी यह बडे बडे कुत्ते पालने का शौक रखता था । तलाशी कार्यवाही जारी है । विश्वस्त सूत्रों से जानकारी मिली है कि इसके पूर्व किसी प्रकरण में शासन द्वारा बर्खास्त किया गया था परन्तु यह कोर्ट से स्टे लेकर लगातार शासकीय कार्य कर रहा है ।
2. अजय कांवरे, रेंजर, फारेस्ट डिपार्टमेन्ट, हाल निवास जगदलपुर इस अधिकारी के जगदलपुर एवं जगदलपुर से लगा हुआ आडावल के फार्म हाउस में काम करने वाले नौकर के यहंा से एक अटैची में रखे 20 लाख रूपये नकद बरामद हुए हैं जो उसके पास एक माह पूर्व अजय कावरे द्वारा रखवाये गये थे । अजय कावरे के घर से 1 एकड 84 डिसमिल जमीन बकावंड में पाई गई एवं बकावंड में ही 3 एकड जमीन के कागजात प्रवीण मसीह के नाम से मिले है। इसी के साथ साथ महासमुन्द में प्रापर्टी, रायपुर में अग्रोहा सोसायटी में 2 प्रापर्टी, जगदलपुर में प्रापर्टी बरामद हुई । 1 जेसीबी मशीन, 1 ईंट बनाने की मशीन, 1 क्रशर प्लांट और महासमुन्द में 35 एकड जमीन के कागज इसके पजेशन से मिले हैं जो इसके ससुर द्वारा दिया जाना बताया गया है । इस तरह एसीबी का अनुमान है कि अजय कावरे के पास करोडों रूपयों की आय से अधिक संपत्ति मिलेगी । जंाच अभी जारी है ।
3. किशन टण्डन, महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जगदलपुर निवास मस्तूरी बिलासपुर इनके पास बैंकों में 31 लाख रू0 तथा नगद 45 हजार रू0 पाये गये हैं । 22जमीनों के दस्तावेज कुल 17 जमीन एकड होती है, बरामद हुआ । मस्तूरी में 2 मकान, एक 4 बीएचके मकान बिलासपुर में तथा 1 प्लाट रायपुर, 1 प्लाट बिलासपुर में, 24 तोला सोना एवं 60 तोला चादी साथ ही एक स्कार्पियो, 2 ट्रेक्टर, 2 स्कूटी बरामद हुई ।
4. अन्थोनी तिर्की, उप संचालक, औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा विभाग इनके पास बीमा पालिसियों में लगभग 56 लाख रू0 का निवेश, 2 लाख के एफ0डी0आर0, सोना चांदी 8 लाख 20 हजार रूपया के घर में मिले हैं तथा वाहन होंडा सिटी, एक मोटर साइकिल, एक स्कूटर, नगर राशि 3.30 लाख, एक मकान न्यू राजेन्द्र नगर में, अन्य इन्वेस्टमेन्ट लगभग 10 लाख तथा शेयर 3 लाख, जशपुर कंसाबेल में 12 एकड जमीन पुश्तैनी जमीन, अमलीडीह में एक प्लाट जो कि विलीयम फ्रासेस के नाम से इनके पास से जप्त हुई है, विलियम फ्रंासेस की मृत्यु हो गई है । शैलेन्द्र नगर में एक मकान इनके सास के कागज भी मिले हैं ।
5. मनोज सिंह ठाकुर, अधीक्षण यंत्री, नगर निगम, रायपुर इनके डीडी नगर में 3 घर एवं एक प्लाट, नगर 2 लाख 30 हजार रू0, 10 जमीनों के कागजात मिले हैं जिनकी कीमत करोडों में है । इसका बाकी पैसा इसके भाई देवेन्द्र ठाकुर के नाम से निवेश किया गया है उसके नाम से भी कई कागजात मिले वाहन वरना एवं टीवीएस इंडिगो मिले ।
6 सुरेश पाण्डेय कार्यपालन यंत्री, जल संसाधन, जल प्रबंध संभाग क्र0-1, जोन रायपुर - इनके पास प्रोफेसर कालोनी नेहरू नगर, भिलाई में 3 मंजिला मकान जिसकी कीमत लगभग 2 करोड रूपए है राधिका हाइट्स, भिलाई में 13 फ्लैट जिसमें किरायेदार रहते हैं जिनकी कीमत लगभग 3 करोड 50 लाख रूपए है । राधिका हाइट्स में 2 दुकानें हैं जिसकी कीमत लगभग 20 लाख रू0 है रायपुर के देवपुरी कमल विहार में जमीन के पेपर मिले है जिसकी कीमत लगभग 75 लाख रू0 है । एक स्कोडा एवं एक वाहन एक्सयूवी 500 - महेन्द्रा गाडी मिली है ।
7. अजीत सिंह पटेल, कार्यपालन यंत्री, हाउसिंग बोर्ड, रायपुर इसके पास बिलासपुर तिफरा में हाउसिंग बोर्ड का मकान, नया रायपुर में 4 एकड 20 डिसमिल जमीन के कागज, अजीत पटेल की डस्टर गाडी में मिले हैं । बैंक के एकाउन्ट में लगभग 65 लाख रू0 व लाकर की जानकारी प्राप्त हुई है ।
8. एन.के.जैन, उप यंत्री एवं प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी, तांदुला जलाशय, जल संसाधन विभाग, दुर्ग इनके पास घर से 11.26 लाख रू0 नकद व 10 लाख रूपयों के सोने चांदी के आभूषण तथा बीमा पालिसी से संबंधित निवेश के कागजात मिले हैं । इसके पैततृक निवास मध्यप्रदेश सागर में भी जमीन मकान की जानकारी ली जा रही है । उपरोक्त सभी स्थानों पर जाँच जारी है तथा बरामद दस्तावेजों की छानबीन व उनकी तस्दीक की जा रही है और विवेचना की जा रही है ।
No comments:
Post a Comment