**संयुक्त राष्ट्र ने जताई पत्रकार अक्षय की मौत पर संवेदना।
**संयुक्त राष्ट्र में यूनेस्को के डी जी इरीना बोकोवा ने मोदी सरकार से सही और निष्पक्ष जांच की माँग।।
नम्रता मामले में एक और खुलासा
Toc News
नम्रता की हत्या को आत्महत्या बताने वाला डॉ. बड़कुल निकला व्यापमं के चेयरमैन का जीजा
उज्जैन: सीबीआई ने नम्रता मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश मेडिकल लीगल संस्थान के संचालक डॉ.डीएस बड़कुल जबरजस्त विवादों में आ गए है। डॉ. बड़कुल ने नम्रता की हत्या को आत्महत्या करार देकर फाईल बंद करवा दी थी। लेकिन बड़ा मामला यह सामने आया है कि बड़कुल व्यापमं के वर्तमान चेयरमेन एमएम उपाध्याय के सगे जीजा है। इसलिए अब नम्रता मामले में डॉ. बड़कुल पर भी उंगलिया उठने लगी है। जबकि नम्रता का पीएम करने वाले डॉ. बीबी पुरोहित चिख-चिख कर रहे है कि नम्रता की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। ऐसे में प्रश्न यह है कि डॉ. बड़कुल ने किसके दबाव में नम्रता की मौत को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या करार देकर फाईल को बंद करवा दिया था। अब डॉ. बड़कुल सीबीआई के निशाने पर आ गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई नम्रता मामले में शीघ्र ही डॉ. बड़कुले से पूछताछ करेंगी।
**संयुक्त राष्ट्र में यूनेस्को के डी जी इरीना बोकोवा ने मोदी सरकार से सही और निष्पक्ष जांच की माँग।।
नम्रता मामले में एक और खुलासा
Toc News
नम्रता की हत्या को आत्महत्या बताने वाला डॉ. बड़कुल निकला व्यापमं के चेयरमैन का जीजा
उज्जैन: सीबीआई ने नम्रता मामले में हत्या का केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही मध्यप्रदेश मेडिकल लीगल संस्थान के संचालक डॉ.डीएस बड़कुल जबरजस्त विवादों में आ गए है। डॉ. बड़कुल ने नम्रता की हत्या को आत्महत्या करार देकर फाईल बंद करवा दी थी। लेकिन बड़ा मामला यह सामने आया है कि बड़कुल व्यापमं के वर्तमान चेयरमेन एमएम उपाध्याय के सगे जीजा है। इसलिए अब नम्रता मामले में डॉ. बड़कुल पर भी उंगलिया उठने लगी है। जबकि नम्रता का पीएम करने वाले डॉ. बीबी पुरोहित चिख-चिख कर रहे है कि नम्रता की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है। ऐसे में प्रश्न यह है कि डॉ. बड़कुल ने किसके दबाव में नम्रता की मौत को हत्या नहीं बल्कि आत्महत्या करार देकर फाईल को बंद करवा दिया था। अब डॉ. बड़कुल सीबीआई के निशाने पर आ गए है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई नम्रता मामले में शीघ्र ही डॉ. बड़कुले से पूछताछ करेंगी।
No comments:
Post a Comment