आज भाजपा सरकार का 420 वां दिन है ये वो सरकार है जो आपसे 100 करोड़ रुपये की गैस सब्सिडी ख़त्म करवाने के लिए 250 करोड़ के विज्ञापन दे चुकी है। स्वच्छता अभियान का विज्ञापन बजट भी 250 करोड़ था लेकिन दिल्ली के सफाईकर्मियों की सालाना तनख़्वाह के लिए ज़रूरी 35 करोड़ इनके पास नहीं हैं। किसान टीवी पर सालाना सौ करोड़ का ख़र्च दे सकते हैं क्योंकि इस चैनल के सलाहकार समेत आधे कर्मचारी संघ के किसी न किसी अनुशांगिक संगठन से हैं, लेकिन किसानों की खाद सब्सिडी छीन ली।
इनके पास योगा डे के लिए 500 करोड़ हैं, रामदेव के पतंजलि को हरियाणा के स्कूलों में योग सिखाने के लिए सालाना 700 करोड़ हैं, मगर प्राथमिक शिक्षा के बजट में 20% कटौती की क्योंकि स्कूलों के लिए पैसे नहीं हैं।
इस सरकार के पास कार्पोरेट को 64 हज़ार हैं टैक्स छूट देने के लिए, लेकिन आत्महत्या कर रहे किसानों का क़र्ज़ चुकाने को 15000 तरोड़ नहीं हैं।
स्किल इॉडिया के लिए 200 करोड़ का विज्ञापन बजट है, मगर युवाओं की छात्रवृत्ति में 500 करोड़ की कटौती करती है।
सरकार घाटे में है। ओएनजीसी, स्टेट बैंक बेचने की तैयारी है। रेलवे की ज़मीनें बेचने का टेंडर कर दिया है। मगर अडानी के लिए 22000 करोड़ देने को हैं। ये राष्ट्रवादियों की सरकार है जो लालाओं के हाथ राष्ट्र बेचने निकली है।
इनके पास योगा डे के लिए 500 करोड़ हैं, रामदेव के पतंजलि को हरियाणा के स्कूलों में योग सिखाने के लिए सालाना 700 करोड़ हैं, मगर प्राथमिक शिक्षा के बजट में 20% कटौती की क्योंकि स्कूलों के लिए पैसे नहीं हैं।
इस सरकार के पास कार्पोरेट को 64 हज़ार हैं टैक्स छूट देने के लिए, लेकिन आत्महत्या कर रहे किसानों का क़र्ज़ चुकाने को 15000 तरोड़ नहीं हैं।
स्किल इॉडिया के लिए 200 करोड़ का विज्ञापन बजट है, मगर युवाओं की छात्रवृत्ति में 500 करोड़ की कटौती करती है।
सरकार घाटे में है। ओएनजीसी, स्टेट बैंक बेचने की तैयारी है। रेलवे की ज़मीनें बेचने का टेंडर कर दिया है। मगर अडानी के लिए 22000 करोड़ देने को हैं। ये राष्ट्रवादियों की सरकार है जो लालाओं के हाथ राष्ट्र बेचने निकली है।
No comments:
Post a Comment