आइसना "माऊंटआबू सम्मेलन" विशेष सूचना
Aisna Mauntabu
देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पत्रकार संगठन " अाल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एेसोशिएशन " आइसना " का सम्मेलन माऊंटआबू में 11 से 16 सितम्बर 2015 को होगा. माऊंटआबू में उक्त अवसर के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था होगी, आइसना के जो सदस्यगण माऊंटआबू सम्मेलन जाना चाहते है वह शीघ्र ही फार्म भरकर अपना पंजीयन करवा लें, सम्मेलन के दौरान अतिरिक्त भ्रमण की व्यवस्था की गई उसका विवरण जल्द पेश किया जावेगा. सहमति के लिए सूचित करें
आइसना साथियों का सम्मेलन माउन्ट आबू, राजस्थान में,,,,,,,,
साथियो, चलिये माउन्ट आबू की सैर पर,सभी साथी अपने परिजनों को साथ ले जा सकते हैं, परिजन यानी बच्चे, पत्नी, बहन, माता, पिता, जाने वाले साथियों को एक फार्म भरना होगा, भोपाल से माउन्ट आबू का रेल किराया लगभग 600 रुपये जाने का स्लीपर क्लास में एक ब्यक्ति का है,11, 12,13, सितम्बर को माउन्ट आबू में रहेंगे,यहॉ रुकने की ब्यवस्था निशुल्क होगी, भोजन नाश्ता भी निशुल्क होगा। 14 सितम्बर की प्रात: माउन्ट आबू से राजस्थान भ्रमण के लिये, वाहन से रवाना होगे। सर्वप्रथम उदयपुर जो एक ऐतिहासिक शहर है, पंहुचेगे, वहॉ जलमहल व अन्य दर्शनीय स्थलों को देखते हुये अपरान्ह प्रसिद्ध हल्दीघाटी भ्रमण कर, वापस उदयपुर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उदयपुर से नाथकद्वारा (नाथ द्वारा) वहॉ से भ्रमण के बाद पुष्कर भ्रमण, पुष्कर में ही रात्रि विश्राम। अगली सुबह पुष्कर से अजमेर शरीफ पंहुचेगे, यहॉ ख्वाजा चिश्ती के दरगाह शरीफ पंहुचेंगे। अजमेर के पश्चात् जयपुर में रात्रि विश्राम,एवम् अगले दिन 16 सितम्बर को जयपुर भ्रमण एवम् जयपुर की शापिंग का आनन्द उठाते हुये, शाम अपने अपने स्थान की वापसी। पूरे भ्रमण में 2000 रुपये प्रति सदस्य खर्च होगा। रुकने की ब्यवस्था संगठन करेगा,लेकिन कहीं अप्रत्यासित ब्यवस्था भंग होने से सदस्य को स्वयम् होटल की ब्यवस्था करनी होगी। संगठन की ब्यवस्था, माउन्ट आबू के अलावा अन्य जगह धर्म शालाओं में होगी। किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये,संगठन के पदाधिकारी या अध्यक्ष महोदय से फोन पर प्राप्त की जा सकती है। जाने हेतु फार्म पंजीयन प्रारम्भ हो गया है। एवम् 10 अगस्त आखिरी तारीख होगी।
Aisna Mauntabu
देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय पत्रकार संगठन " अाल इण्डिया स्माल न्यूज पेपर एेसोशिएशन " आइसना " का सम्मेलन माऊंटआबू में 11 से 16 सितम्बर 2015 को होगा. माऊंटआबू में उक्त अवसर के दौरान रहने और भोजन की व्यवस्था होगी, आइसना के जो सदस्यगण माऊंटआबू सम्मेलन जाना चाहते है वह शीघ्र ही फार्म भरकर अपना पंजीयन करवा लें, सम्मेलन के दौरान अतिरिक्त भ्रमण की व्यवस्था की गई उसका विवरण जल्द पेश किया जावेगा. सहमति के लिए सूचित करें
आइसना साथियों का सम्मेलन माउन्ट आबू, राजस्थान में,,,,,,,,
साथियो, चलिये माउन्ट आबू की सैर पर,सभी साथी अपने परिजनों को साथ ले जा सकते हैं, परिजन यानी बच्चे, पत्नी, बहन, माता, पिता, जाने वाले साथियों को एक फार्म भरना होगा, भोपाल से माउन्ट आबू का रेल किराया लगभग 600 रुपये जाने का स्लीपर क्लास में एक ब्यक्ति का है,11, 12,13, सितम्बर को माउन्ट आबू में रहेंगे,यहॉ रुकने की ब्यवस्था निशुल्क होगी, भोजन नाश्ता भी निशुल्क होगा। 14 सितम्बर की प्रात: माउन्ट आबू से राजस्थान भ्रमण के लिये, वाहन से रवाना होगे। सर्वप्रथम उदयपुर जो एक ऐतिहासिक शहर है, पंहुचेगे, वहॉ जलमहल व अन्य दर्शनीय स्थलों को देखते हुये अपरान्ह प्रसिद्ध हल्दीघाटी भ्रमण कर, वापस उदयपुर रात्रि विश्राम करेंगे। अगले दिन उदयपुर से नाथकद्वारा (नाथ द्वारा) वहॉ से भ्रमण के बाद पुष्कर भ्रमण, पुष्कर में ही रात्रि विश्राम। अगली सुबह पुष्कर से अजमेर शरीफ पंहुचेगे, यहॉ ख्वाजा चिश्ती के दरगाह शरीफ पंहुचेंगे। अजमेर के पश्चात् जयपुर में रात्रि विश्राम,एवम् अगले दिन 16 सितम्बर को जयपुर भ्रमण एवम् जयपुर की शापिंग का आनन्द उठाते हुये, शाम अपने अपने स्थान की वापसी। पूरे भ्रमण में 2000 रुपये प्रति सदस्य खर्च होगा। रुकने की ब्यवस्था संगठन करेगा,लेकिन कहीं अप्रत्यासित ब्यवस्था भंग होने से सदस्य को स्वयम् होटल की ब्यवस्था करनी होगी। संगठन की ब्यवस्था, माउन्ट आबू के अलावा अन्य जगह धर्म शालाओं में होगी। किसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिये,संगठन के पदाधिकारी या अध्यक्ष महोदय से फोन पर प्राप्त की जा सकती है। जाने हेतु फार्म पंजीयन प्रारम्भ हो गया है। एवम् 10 अगस्त आखिरी तारीख होगी।
No comments:
Post a Comment