Toc News @ Bhopal
भोपाल । श्यमाला हिल्स में सवा लाख की चोरी और सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी शुभम दुबे काफी शातिर है। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह बार-बार बयान बदल रहा है। कभी कहता है कि चोरी के पैसे कॉलगर्ल सप्लाई के लिए एक एजेंट को दे दिए। एजेंट का नाम, नंबर पूछने पर भूलने का बहाना बना लेता है। श्यामला हिल्स पुलिस ने उसे 15 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। लेकिन सोमवार को वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण उससे खास पूछताछ नहीं कर सकी।
टीआई दिनेश जोशी ने बताया 27 मई को कलाकार विश्वंभर बुधोलिया के श्यामला हिल्स स्थित मकान से 1.32 लाख रुपए चोरी हो गए थे। इस मामले में बुधोलिया ने अपने परिचित चंद्रकांत दुबे के बेटे शुभम पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने शुभम और उसके दो साथियों रामगोपाल कुशवाहा, रवि प्रजापति को रवींद्र भवन के पास धर दबोचा था। पूछताछ में सामने आया कि शुभम सेक्स रैकेट चलाता है। सागर के एक व्यापारी ने उससे कॉल गर्ल बुलाई थी पर तय सौदे के मुताबिक पूरे पैसे नहीं दिए। इससे नाराज शुभम ने उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से पांच लाख रुपए कीमत का सामान चुरा लिया था। बंडा थाना में इसकी एफआईआर दर्ज है।
सागर पुलिस पहुंची
शुभम के पकड़ में आने की सूचना मिलते ही सागर पुलिस सोमवार को भोपाल पहुंच गई। यहां रिमांड खत्म होते ही सागर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर साथ ले जाने की तैयारी में है।
भोपाल । श्यमाला हिल्स में सवा लाख की चोरी और सेक्स रैकेट चलाने का आरोपी शुभम दुबे काफी शातिर है। पुलिस को गुमराह करने के लिए वह बार-बार बयान बदल रहा है। कभी कहता है कि चोरी के पैसे कॉलगर्ल सप्लाई के लिए एक एजेंट को दे दिए। एजेंट का नाम, नंबर पूछने पर भूलने का बहाना बना लेता है। श्यामला हिल्स पुलिस ने उसे 15 जुलाई तक रिमांड पर लिया है। लेकिन सोमवार को वीआईपी ड्यूटी में व्यस्त होने के कारण उससे खास पूछताछ नहीं कर सकी।
टीआई दिनेश जोशी ने बताया 27 मई को कलाकार विश्वंभर बुधोलिया के श्यामला हिल्स स्थित मकान से 1.32 लाख रुपए चोरी हो गए थे। इस मामले में बुधोलिया ने अपने परिचित चंद्रकांत दुबे के बेटे शुभम पर शक जाहिर किया था। पुलिस ने शुभम और उसके दो साथियों रामगोपाल कुशवाहा, रवि प्रजापति को रवींद्र भवन के पास धर दबोचा था। पूछताछ में सामने आया कि शुभम सेक्स रैकेट चलाता है। सागर के एक व्यापारी ने उससे कॉल गर्ल बुलाई थी पर तय सौदे के मुताबिक पूरे पैसे नहीं दिए। इससे नाराज शुभम ने उसकी इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से पांच लाख रुपए कीमत का सामान चुरा लिया था। बंडा थाना में इसकी एफआईआर दर्ज है।
सागर पुलिस पहुंची
शुभम के पकड़ में आने की सूचना मिलते ही सागर पुलिस सोमवार को भोपाल पहुंच गई। यहां रिमांड खत्म होते ही सागर पुलिस उसे प्रोडक्शन वारंट पर साथ ले जाने की तैयारी में है।
No comments:
Post a Comment