खुजराहो को साफ स्वच्छ रखने "आइसना स्वच्छता अभियान " शुरू, पौधा रोपण किया
Toc News
खुजराहो, एस डी एम श्री रविन्द्र चौकसे जी व् तहसीलदार श्री बलवीर रमण के मार्ग दर्शन में पत्रकार संगठन आइसना के संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी के नेतत्व में भारत स्वच्छता अभियान के तहत आज सुबह सरकारी अस्पताल में गाजर घास की सफाई का कार्य आरम्भ किया गया व् अस्पताल प्रांगण में पौधा रोपण किया गया एसडीएम चोकसे जी ने कहा की मोदी जी द्वारा चलाये गए भारत स्वच्छता अभियान के तहत हमें भी खजुराहो को साफ व् स्वच्छ रखना हे ताकि यहा पर आए देशी विदेशी पर्यटको के मन में हमारे खजुराहो की स्वच्छता की मिसाल कायम हो नगर परिषद् अध्यक्ष महारानी कविता सिंह ने कहा की हम सबको मिलजुल कर इसे साफ स्वच्छ व् हरा भरा खजुराहो बनाना है. इस कार्यक्रम में सीएमओ श्री संतोष पांडे, अविनाश तिवारी प्रदेश सचिव आइसना, टीआई केजी शुक्ला डॉक्टर उमराव सिंह, समाज सेवी मयंका गौतम मोहनी सिंह, सीमा सिंह, पुष्पेन्द्र दीक्षित संभाग सचिव आइसना, अनुपम गुप्ता संभाग महासचिव आइसना, राज पटेरिया संयोजक आइसना, असीस जेन सह संयोजक आइसना, महिपाल सिंह जिला विधि सलाहकार आइसना, भास्कर पाठक जिला अध्यक्ष आइसना, अवधेश तिवारी जिला सचिव आइसना, सुनील पाण्डे जिला महासचिव आइसना, डॉक्टर एस के गुप्ता डॉक्टर असीस दुबे, अलौकिक खरे आइसना, गौरव सिंह बघेल जिला संचालक आइसना, प्रशान्त सिंह, गौरव मिश्रा सचिन ताम्बकार सतेंद्र परमार जिला उपाध्यक्ष आइसना व वकील राजकुमार गगेले वीरेंद्र तिवारी जय तिवारी व सामाजिक संगठनो व् स्थानीय लोगो नइ बड़ चढ़ के हिस्सा लिया.
Toc News
खुजराहो, एस डी एम श्री रविन्द्र चौकसे जी व् तहसीलदार श्री बलवीर रमण के मार्ग दर्शन में पत्रकार संगठन आइसना के संभाग अध्यक्ष देवेन्द्र चतुर्वेदी के नेतत्व में भारत स्वच्छता अभियान के तहत आज सुबह सरकारी अस्पताल में गाजर घास की सफाई का कार्य आरम्भ किया गया व् अस्पताल प्रांगण में पौधा रोपण किया गया एसडीएम चोकसे जी ने कहा की मोदी जी द्वारा चलाये गए भारत स्वच्छता अभियान के तहत हमें भी खजुराहो को साफ व् स्वच्छ रखना हे ताकि यहा पर आए देशी विदेशी पर्यटको के मन में हमारे खजुराहो की स्वच्छता की मिसाल कायम हो नगर परिषद् अध्यक्ष महारानी कविता सिंह ने कहा की हम सबको मिलजुल कर इसे साफ स्वच्छ व् हरा भरा खजुराहो बनाना है. इस कार्यक्रम में सीएमओ श्री संतोष पांडे, अविनाश तिवारी प्रदेश सचिव आइसना, टीआई केजी शुक्ला डॉक्टर उमराव सिंह, समाज सेवी मयंका गौतम मोहनी सिंह, सीमा सिंह, पुष्पेन्द्र दीक्षित संभाग सचिव आइसना, अनुपम गुप्ता संभाग महासचिव आइसना, राज पटेरिया संयोजक आइसना, असीस जेन सह संयोजक आइसना, महिपाल सिंह जिला विधि सलाहकार आइसना, भास्कर पाठक जिला अध्यक्ष आइसना, अवधेश तिवारी जिला सचिव आइसना, सुनील पाण्डे जिला महासचिव आइसना, डॉक्टर एस के गुप्ता डॉक्टर असीस दुबे, अलौकिक खरे आइसना, गौरव सिंह बघेल जिला संचालक आइसना, प्रशान्त सिंह, गौरव मिश्रा सचिन ताम्बकार सतेंद्र परमार जिला उपाध्यक्ष आइसना व वकील राजकुमार गगेले वीरेंद्र तिवारी जय तिवारी व सामाजिक संगठनो व् स्थानीय लोगो नइ बड़ चढ़ के हिस्सा लिया.
No comments:
Post a Comment