TOC NEWS
उत्तर प्रदेश चुनाव को लेकर नेताओं को की चहलकदमी इन दिनों वोटरो के दरवाजों पर जोरों से दिखाई दे रही है. अपने अपने तरीकों से मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की जा रही है. कोई वादे कर रहा है तो कोई नोट के जरिए वोट कनवर्ट करने की जुगत में लगा हुआ है.
ऐसे में बीजेपी के उम्मीदवार आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए वोटों के लिए पैसे बाटते हुए मीडिया के कैमरों में कैद हुए हैं.
नेशनल दस्तक मुताबिक, यूपी के बांदा से भाजपा के प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी चुनाव प्रचार के दौरान 500-500 रूपये के नोट बांटते हुए मीडिया के कैमरों में कैद हुए हैं. उन्होंने प्रचार के दौरान घर-घर जाकर लोगों से वोट देने की अपील की. इस दौरान उन्होंने मतदाताओं के हाथ में 500 के नोट भी थमा दिए. जिसका विडियो वायरल हो रहा हैं.
इस मामलें में चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने बीजेपी सदर प्रत्याशी प्रकाश द्विवेदी और बीजेपी जिलाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है.
No comments:
Post a Comment