आगर मालवा व्यूरो चीफ सुमित सिंह तोमर की रिपोर्ट
Mob. No. : 9406678687, 9425077270
TOC NEWS
आगर. आगर जिले के नलखेड़ा तहसील के ग्राम गरैली में ललिता यादव हत्याकांड के विरोध में यादव समाज द्वारा नलखेड़ा थाना प्रभारी एवं तहसीलदार को हत्यारा बबलू यादव को फांसी देने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया ललिता के परिवार जनों द्वारा आरोप यह भी लगाया गया कि पुलिस ने हत्या के आरोपी को तो पकड़ लिया है
इसे भी पढ़ें :- आगर मालवा : हत्यारे ने मासूम का गला रेतकर लाश को जमीन में गाड़ दिया
बाकी हमें शक है कि आरोपी बबलू द्वारा मृतक ललिता यादव को गला दबाकर चाकू से गर्दन काटने के बाद लाश को खाद के बारे में भरकर घर के बरामदे मैं जमीन के अंदर खोदकर लाश को गाड़ना यह एक अकेला व्यक्ति का कार्य नहीं है इसमें परिवार के अन्य व्यक्ति भी शामिल है इस हत्याकांड में जो भी व्यक्ति शामिल हो या जिन्होंने लाश छुपाने में अपराधी की मदद की उन सभी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए यादव समाज जनों ने एवं लड़की के परिवार जनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
इसे भी पढ़ें :- आगर मालवा : हत्यारे ने मासूम का गला रेतकर लाश को जमीन में गाड़ दिया
बाकी हमें शक है कि आरोपी बबलू द्वारा मृतक ललिता यादव को गला दबाकर चाकू से गर्दन काटने के बाद लाश को खाद के बारे में भरकर घर के बरामदे मैं जमीन के अंदर खोदकर लाश को गाड़ना यह एक अकेला व्यक्ति का कार्य नहीं है इसमें परिवार के अन्य व्यक्ति भी शामिल है इस हत्याकांड में जो भी व्यक्ति शामिल हो या जिन्होंने लाश छुपाने में अपराधी की मदद की उन सभी को सख्त से सख्त सजा दिलाने के लिए यादव समाज जनों ने एवं लड़की के परिवार जनों ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
थाना प्रभारी मोहन सिंह आर्य ने बताया कि अपराधी बबलू यादव के पिता भैरू सिंह ने भी लाश को जमीन में गढ़वा ने में उसकी मदद की थी पुलिस ने भैरू सिंह यादव को भी गिरफ्तार कर लिया है जो अपराधिक लाश को छुपाने में या मारने में दोषी पाए जाएंगे उन सभी पर पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाई होगी
यादव समाज ने हत्यारे को फांसी की सजा देने के लिए जुलूस निकाला
यादव समाज ने हत्यारे को फांसी की सजा देने के लिए जुलूस निकाला
इसे भी पढ़ें :- सेना के जवान मैथ्यू को मिली सच बोलने की सजा, तीन दिनों बाद लटकता मिला शव, डायरी से सुलझेगी गुुथ्थी
No comments:
Post a Comment