TOC NEWS
बॉलिवुड ऐक्ट्रेस राखी सावंत को पंजाब पुलिस ने मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ कथित रूप से आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में लुधियाना की एक अदालत ने राखी सावंत के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था।
पुलिस के मुताबिक शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया गया था कि राखी ने पिछले वर्ष एक निजी टीवी चैनल पर कार्यक्रम के दौरान महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ टिप्पणी करके वाल्मीकि समुदाय की भावनाओं को आहत किया है। पुलिस राखी को पंजाब लाने की तैयारी में है। उन्हें अदालत में पेश किया जाएगा। इस प्राथमिकी के आधार पर 9 मार्च को गिरफ्तारी वॉरंट जारी हुआ। शिकायत करने वाले का कहना है, 'ऐसा करके अभिनेत्री ने महर्षि के अनुयायियों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।'
कश्मीर: क्लब क्रिकेटर्स ने मैच से पहले गाया PAK का राष्ट्रगान, पहनी पाकिस्तानी जर्सी
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की वर्दी पहने एक कश्मीरी क्रिकेट क्लब के कुछ क्रिकेटर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वो पाकिस्तान का राष्ट्रगान गा रहे हैं. दरअसल उन्होंने पाकिस्तान के राष्ट्रगान के साथ मैच की शुरुआत की थी.
कश्मीर के कुछ अलगाववादियों ने 2 अप्रैल को कश्मीर के गंदरबल जिले के वायल प्लेफील्ड में यह मैच खेल कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नैशरी सुरंग के उद्घाटन के लिए की गई यात्रा के खिलाफ यह प्रदर्शन किया था. इस मैच से पहले वहां पर मौजूद कमेंटेटर्स ने कहा कि मैच शुरू होने से पहले बाबा दरया टीम के खिलाड़ी सम्मान के तौर पर पाक का राष्ट्रगान गाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि उस क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के बगल में ही था.
जेठमलानी बोले- 'गरीब' केजरीवाल से फीस नहीं लूंगा, फ्री में लड़ूंगा केस
वित्त मंत्री अरुण जेटली और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बीच मानहानि केस में केजरीवाल के वकील राम जेठमलानी उनके पक्ष में उतर आए हैं। जेठमलानी ने कहा है कि मैं सिर्फ अमीरों से पैसे लेता हूं, गरीबों का केस फ्री में लड़ता हूं।
उन्होंने कहा, 'यह सब जेटली के इशारे पर हो रहा है क्योंकि वो मेरे क्रॉस इक्जेमिनेशन से डरते हैं। अगर दिल्ली सरकार मुझे फीस नहीं देती या केजरीवाल मुझे फीस देने में असमर्थ हैं तो मैं उनके लिए फ्री में केस लडूंगा। मैं उन्हें अपने गरीब क्लाइंट की तरह मानूंगा।' बता दें कि बीजेपी ने आरोप लगाया है कि अरविंद केजरीवाल जनता के टैक्स के पैसे से मशहूर वकील राम जेठमलानी की फीस भर रहे हैं। जेठमलानी उनका मानहानि केस लड़ रहे हैं।
No comments:
Post a Comment