TOC NEWS
जमाना बहुत आगे बढ़ रहा है और ऐसे में टेक्नोलॉजी भी लगातार बदल रही है. कैसे और क्या बदलाव हो रहे है यह तो सभी को दिखाई दे रहे है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ नया लेकर आए है.
जी हाँ, आजतक आपने टैक्सी को सड़क में बीच ट्रैफिक के बीच भागते हुए देखा होगा, लेकिन क्या कभी किसी टैक्सी को टेक्नोलॉजी के सहारे उड़ते हुए देखा है. नहीं ना, बता दे कि हाल ही में दुबई में 'ड्रोन टैक्सी' की लॉन्चिंग हुई है और इस ड्रोन टैक्सी को EHang 184 नाम दिया गया है.
जानकारी में ही यह बात भी साफ करदे कि यह एक चीनी मेड इलेक्ट्रिक ड्रोन है. इस ड्रोन टैक्सी को एक बार चार्ज करने पर 160 Kmph की अधिकतम रफ़्तार से 50 किलोमीटर तक उड़ाया जा सकता है.
500 पाउंड वजनी ये एयरक्राफ्ट 100 किलोग्राम तक वजनी एक पैसेंजर को ले जाने में सक्षम है. इस ड्रोन टैक्सी को कमांड सेंटर से एक रिमोट के जरिये 40-50 के दायरे से कण्ट्रोल किया जाता है. आइए दिखाते है आपको.
से जुड़े अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करे! आईपीएल क्रिकेट से जुडी ताजा खबरों के लिए डाउनलोड करें
No comments:
Post a Comment