Saturday, April 8, 2017

राष्ट्रीय वयोश्री योजना द्वारा बुजुर्गों की तकलीफ दूर करने का प्रयास - केन्द्रीय मंत्री श्री गेहलोत

वरिष्ठ नागरिकों को 5 हजार से अधिक सहायक उपकरण वितरित, वयोश्री समारोह एवं जिला स्तरीय अन्त्योदय मेला सम्पन्न  
TOC NEWS @ अमन भदौरिया 

उज्जैन | 08-अप्रैल-2017. सम्पन्न होने के बाद भी लोग अपने बुजुर्गों का ख्याल नहीं रखते हैं तो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों की मुसीबतों के बारे में सहज रूप से आंकलन किया जा सकता है। केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले बुजुर्गों के कल्याण के लिये योजना बनाकर क्रियान्वयन किया जा रहा है। इसी कड़ी में राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत 60 वर्ष से ऊपर की आयु वाले बुजुर्गों को सहायक उपकरण, जिनमें बत्तीसी, चश्मे, वॉकर, वॉकिंग स्टक, श्रवण यंत्र आदि का वितरण किया गया है।

राष्ट्रीय वयोश्री योजना के प्रथम चरण में भारत के 266 जिलों में यह सुविधा प्रदान की जा रही है। मध्य प्रदेश से उज्जैन जिले को इस योजना में शामिल किया गया है, यह प्रसन्नता की बात है। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने यह बात आज राष्ट्रीय वयोश्री योजना के शुभारम्भ एवं जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले के आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कही। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा विभिन्न योजना अन्तर्गत लगभग 204 करोड़ रूपये की लागत के 33 निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन किया व दीप प्रज्वलन कर जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले का शुभारम्भ किया।
राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण वितरण समारोह में सम्बोधित करते हुए ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गरीब कल्याण के लिये कोई भी कसर नहीं छोड़ते हैं। उन्होंने प्रदेश में जारी योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ऊर्जा विभाग द्वारा ‘समाधान योजना’ पुन: प्रारम्भ कर दी गई है तथा इस माह के अन्त तक जारी रहेगी। बीपीएल कार्डधारी व्यक्तियों के 50 प्रतिशत तक बिजली के बिल माफ किये जायेंगे। इसी तरह मध्य प्रदेश में पांच हॉर्सपावर पर 90 प्रतिशत एवं तीन हॉर्सपावर पर 85 प्रतिशत की सब्सिडी दी जा रही है। राज्य सरकार केन्द्र की योजनाओं को बेहतरी से क्रियान्वयन करते हुए धरातल तक पहुंचा रही है।
सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने जनकल्याण करने के नये आयाम स्थापित किये हैं। जहां-जहां सेवा की आवश्यकता पड़ी वहां-वहां सरकार पहुंची है। हमारी सरकार काम करने वाली सरकार है। देश में वर्तमान में 10 करोड़ 50 लाख वृद्धजन हैं। इन सभी की सेवा के लिये कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं। सांसद ने वृद्धजनों को दी जाने वाली सेवाओं के लिये पंजीयन की प्रक्रिया को सरल करने की मांग करते हुए सिंगल विंडो व्यवस्था शुरू करने की आवश्यकता पर जोर दिया।
विधायक श्री बहादुरसिंह चौहान ने कहा कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना के अन्तर्गत केन्द्र सरकार लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य कर रही है। केन्द्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत मुफ्त में गैस कनेक्शन तथा प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत बेघरों को घर दिया जा रहा है। प्रदेश सरकार ने भी मुख्यमंत्री मेधावी छात्र योजना के अन्तर्गत न्यूनतम प्रतिशत 85 से घटाकर 75 कर दिया है। प्रदेश के किसानों की आय को दोगुना करने के लिये राज्य सरकार निरन्तर कार्यरत है। विधायक श्री दिलीपसिंह शेखावत ने कहा कि केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गेहलोत ने विभाग को संभालने के बाद दिव्यांगों के लिये अभूतपूर्व कार्य किये हैं। एक ऐसे विभाग को सक्रिय किया है, जो वर्षों से निष्क्रिय पड़ा था। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये बधाई दी।
विधायक श्री सतीश मालवीय ने कहा कि आज के कार्यक्रम में दो हजार से अधिक वृद्धजन लाभ ले रहे हैं, इसका सम्पूर्ण श्रेय केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री गेहलोत को जाता है। उनके द्वारा नि:शक्तजनों एवं बुजुर्गों के लिये नित-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। विधायक श्री अनिल फिरोजिया ने इस अवसर पर कहा कि सम्पूर्ण देश में सामाजिक न्याय विभाग द्वारा अभिनव काम किये जा रहे हैं। उन्होंने सामाजिक न्याय मंत्री का तराना विधानसभा क्षेत्र के लिये 132 करोड़ रूपये की सड़क स्वीकृत कराने के लिये आभार व्यक्त किया। विधायक डॉ.मोहन यादव ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत ने शासन के माध्यम से अनूठा प्रयोग करते हुए दिव्यांगों के लिये अनेक योजनाएं संचालित की हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह सौगातों का सिलसिला निरन्तर चलता रहना चाहिये।
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि बुजुर्गों की परेशानी को देखते हुए उनका जीवन सरल और सुगम होना चाहिये। बुजुर्गों के लिये प्रदेश सरकार द्वारा भी अनेकों योजनाएं संचालित की जा रही हैं। इस दिशा में केन्द्रीय सामाजिक न्याय विभाग द्वारा राष्ट्रीय वयोश्री योजना का क्रियान्वयन एक नई पहल है। उन्होंने बताया कि संभाग में सबसे पहला आनन्दधाम उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा प्रारम्भ किया गया है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसएस रावत ने स्वागत भाषण दिया।
एलिम्को के महाप्रबंधक कर्नल पीके दुबे ने बताया कि राष्ट्रीय वयोश्री योजना का कार्यक्रम आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर एवं मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले से प्रारम्भ किया गया है। आन्ध्र प्रदेश के नेल्लोर में 1845 हितग्राहियों को तथा उज्जैन जिले के 2145 बुजुर्गों को विभिन्न सहायक उपकरणों से लाभान्वित किया गया है। एलिम्को द्वारा अब तक 86 लाख दिव्यांगों को कृत्रिम अंग बनाकर प्रदान किये गये हैं।
कार्यक्रम के अन्त में अति‍थियों द्वारा हितग्राहियों को मंच से प्रतीकात्मक रूप से सहायक उपकरण वितरित किये गये। इसमें रतनबाई व मनीबाई को व्हील चेयर, चिन्तामणि व रमाबाई को हियरिंग एड्स, मोहनसिंह व भुवन को वॉकिंग स्टीक, बालाराम व गुड्डूबाई को वॉकर, गुलाबीबाई व अंबाराम को ट्रायपॉट, अंबाराम को टेट्रापॉट, राजूबाई बालाराम को चश्मा तथा कनीराम को बत्तीसी भेंट की गई।
इस अवसर पर राज्य योजना आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्री बाबूलाल जैन, उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष श्री किशनसिंह भटोल, श्री श्याम बंसल, श्री इकबालसिंह गांधी, श्री अशोक प्रजापत, एलिम्को के श्री वेंकटेश्वरलु, आनन्द कटोज मौजूद थे। आभार डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शैली कनास द्वारा प्रकट किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ.संदीप नाडकर्णी ने किया।
जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में 457 हितग्राही लाभान्वित
पोलिटेक्निक कॉलेज ग्राउण्ड में आयोजित जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में हितग्राही मूलक योजनाओं के अंतर्गत 457 हितग्राहियों को लाभांवित किया गया  जिसकी कुल राशि  3 करोड़ 21 लाख 97 हज़ार 200 थी। इनमें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 223 हितग्राहियों को 3 करोड़ 1 लाख 5 हज़ार रूपपे की राशि से लाभान्वित किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 200 हितग्राहियों को 20 लाख 82 हजार रुपए की राशि से लाभान्वित किया गया। पेंशन योजनाओं के अंतर्गत 34 हितग्राहियों को 10200 का लाभ वितरित किया गया।
57 सामुदायिक कार्य स्वीकृत
कार्यक्रम में कुल 57 सामुदायिक कार्य स्वीकृत किए गए जिनकी राशि 01 करोड़ 91 लाख 50 हजार रुपए थी। इसके अंतर्गत सांसद निधि से 12 कार्य राशि 23 लाख 50 हजार, विधायक निधि से 11 कार्य राशि 1 करोड़ 31लाख तथा परफॉर्मेस ग्रांट से 34 कार्य राशि 37 लाख 50 हजार रुपए स्वीकृत किए गए।
इससे ‘लोंग जम्प’ और ‘हाई जम्प’ भी लगा सकेंगे
कार्यक्रम के प्रारम्भ में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री गेहलोत, मंत्री श्री पारस जैन आदि ने भारतीय कृत्रिम अंग विनिर्माण निगम (एलिम्को) द्वारा दिव्यांगों के लिए लगाए गए कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण स्टॉल पर पहुंचकर सहायक उपकरणों को देखा। उन्होंने नई तकनीक से बनाए गए कृत्रिम पैर की प्रशंसा करते हुए कहा कि इनको पहनकर तो ‘लांग जम्प’ व ‘हाई जम्प’ भी लगाई जा सकती है।
दिव्यांगों को 5307 उपकरण वितरण
कार्यक्रम में दिव्यांगों को 5307 सहायक उपकरण वितरित किए गए। इसके अंतर्गत  2480 श्रवण यंत्र, 228 बत्तीसी, 115 व्हीलचेयर 70 वॉकर,  32 वैशाखी, 18 एल्बो क्रच, 1364 छड़ी, 853 चश्मे, 116 ट्राई पॉड तथा 31 ट्रैट्रापोड वितरित किए गए।
2 अरब 4 करोड़ 83 लाख 45 हज़ार के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण
कार्यक्रम में 2 अरब 4 करोड़ 83 लाख 45 हज़ार के कार्यों का शिलान्यास/लोकार्पण किया गया। इसके अंतर्गत 30 करोड़ 99 लाख 16 हज़ार रुपए के 19 कार्यों का लोकार्पण तथा 173 करोड़ 84 लाख 29 हज़ार रूप के 14 कार्यों का शिलान्यास किया गया। लोकार्पण    कायथा में 95 लाख रूपये की लागत से बने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन का, ग्राम कनासिया पहुंच मार्ग 72 लाख 40 हजार रूपये, तराना नगर से मालीपुरा तराना बाजार 51 लाख 48 हजार का लोकार्पण किया गया। इसी तरह ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के 01 करोड़ 55 लाख की लागत के 13 कार्य व उद्यानिकी विभाग के चन्दूखेड़ी करोंदिया, पिपल्याराघौ, तराना एवं सोडंग में 19 करोड़ 44 लाख रूपये की लागत के कोल्ड स्टोरेज का लोकार्पण किया गया।
‘आनन्द धाम’ आनन्द दायक
मंत्री श्री गेहलोत, श्री पारस जैन, सांसद श्री मालवीय ने कार्यक्रम स्थल पर जिले में बनाए गए बुजुर्गों के डे-केयर सेन्टर्स ‘आनन्द धाम’ के स्टॉल को भी देखा तथा यहां वृद्धजनों को दिलवाए जाने वाले सुविधाओं की सराहना की। उन्होंने व्यायाम के उपकरणों को चलाया भी तथा कहा कि आनन्द धाम आनन्द दायक है।
शिलान्यास
सिविल हॉस्पिटल बड़नगर में 4 करोड़ 27 लाख की लागत के ‘एफ’ टाइप क्वाटर, सौ बिस्तरीय 11 करोड़ 50 लाख की लागत के सिविल हॉस्पिटल, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित किये जा रहे संभागीय मुख्यालय पर प्रशासनिक संकुल भवन जिसकी लागत 27 करोड़ 16 लाख रूपये है, झारड़ा उप संभागीय महिदपुर मस्जिद चौराहे से बसस्टेण्ड तक सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य लागत 91 लाख 24 हजार, इन्दौख चौपाटी से हॉस्पिटल चौराहा झारडा तक सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य लागत 87 लाख 56 हजार रूपये, तराना बसस्टेण्ड से नयापुरा मार्ग में सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य लागत 97 लाख 27 हजार, लक्ष्मीपुरा बघेरा से सुमराखेड़ा रेलवे स्टेशन मार्ग का सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य लागत 73 लाख 5 हजार, कनासिया पहुंच मार्ग सीमेन्ट-कांक्रीट कार्य लागत 81 लाख 22 हजार, नगर निगम उज्जैन में हरियाखेड़ी से सीमेन्ट-कांक्रीट मार्ग लागत 50 लाख, पंच परमेश्वर अन्तर्गत कुल 961 कार्य लागत 120 करोड़ रूपये, आंगनवाड़ी भवन बाउंड्री वाल निर्माण एवं ओटला निर्माण कुल 22 कार्य लागत 01 करोड़ 71 लाख, पंचायत भवन कुल 03 कार्य लागत 38 लाख्‍ा 55 हजार, उक्त सभी कार्यों का शिलान्यास अतिथियों द्वारा जिला स्तरीय अन्त्योदय मेले में किया गया।
बत्तीसी से आई चेहरे पर मुस्कुराहट
कार्यक्रम की एक विशेषता यह थी कि पहली बार 228 वृद्धजनों को बत्तीसी बनाकर प्रदान की गई थीं। एक हितग्राही श्री कनीराम, जिन्हें बत्तीसी मिली थी, अत्यन्त प्रसन्न थे। उन्होंने बताया कि उनके दांत टूटने के कारण वे भोजन अच्छी तरह नहीं कर पा रहे थे। उनके पास बत्तीसी लगवाने के पैसे भी नहीं थे। बत्तीसी लगाकर उनके चेहरे की मुस्कान लौट आई। (

No comments:

Post a Comment

Popular Posts

dhamaal Posts

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / रिपोर्टरों की आवश्यकता है

ANI NEWS INDIA

‘‘ANI NEWS INDIA’’ सर्वश्रेष्ठ, निर्भीक, निष्पक्ष व खोजपूर्ण ‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया ऑनलाइन नेटवर्क’’ हेतु को स्थानीय स्तर पर कर्मठ, ईमानदार एवं जुझारू कर्मचारियों की सम्पूर्ण मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले एवं तहसीलों में जिला ब्यूरो प्रमुख / तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों / संवाददाताओं की आवश्यकता है।

कार्य क्षेत्र :- जो अपने कार्य क्षेत्र में समाचार / विज्ञापन सम्बन्धी नेटवर्क का संचालन कर सके । आवेदक के आवासीय क्षेत्र के समीपस्थ स्थानीय नियुक्ति।
आवेदन आमन्त्रित :- सम्पूर्ण विवरण बायोडाटा, योग्यता प्रमाण पत्र, पासपोर्ट आकार के स्मार्ट नवीनतम 2 फोटोग्राफ सहित अधिकतम अन्तिम तिथि 30 मई 2019 शाम 5 बजे तक स्वंय / डाक / कोरियर द्वारा आवेदन करें।
नियुक्ति :- सामान्य कार्य परीक्षण, सीधे प्रवेश ( प्रथम आये प्रथम पाये )

पारिश्रमिक :- पारिश्रमिक क्षेत्रिय स्तरीय योग्यतानुसार। ( पांच अंकों मे + )

कार्य :- उम्मीदवार को समाचार तैयार करना आना चाहिए प्रतिदिन न्यूज़ कवरेज अनिवार्य / विज्ञापन (व्यापार) मे रूचि होना अनिवार्य है.
आवश्यक सामग्री :- संसथान तय नियमों के अनुसार आवश्यक सामग्री देगा, परिचय पत्र, पीआरओ लेटर, व्यूज हेतु माइक एवं माइक आईडी दी जाएगी।
प्रशिक्षण :- चयनित उम्मीदवार को एक दिवसीय प्रशिक्षण भोपाल स्थानीय कार्यालय मे दिया जायेगा, प्रशिक्षण के उपरांत ही तय कार्यक्षेत्र की जबाबदारी दी जावेगी।
पता :- ‘‘ANI NEWS INDIA’’
‘‘न्यूज़ एण्ड व्यूज मिडिया नेटवर्क’’
23/टी-7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, प्रेस काम्पलेक्स,
नीयर दैनिक भास्कर प्रेस, जोन-1, एम. पी. नगर, भोपाल (म.प्र.)
मोबाइल : 098932 21036


क्र. पद का नाम योग्यता
1. जिला ब्यूरो प्रमुख स्नातक
2. तहसील ब्यूरो प्रमुख / ब्लाक / हायर सेकेंडरी (12 वीं )
3. क्षेत्रीय रिपोर्टरों / प्रतिनिधियों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
4. क्राइम रिपोर्टरों हायर सेकेंडरी (12 वीं )
5. ग्रामीण संवाददाता हाई स्कूल (10 वीं )

SUPER HIT POSTS

TIOC

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

''टाइम्स ऑफ क्राइम''


23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1,

प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011

Mobile No

98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।

http://tocnewsindia.blogspot.com




यदि आपको किसी विभाग में हुए भ्रष्टाचार या फिर मीडिया जगत में खबरों को लेकर हुई सौदेबाजी की खबर है तो हमें जानकारी मेल करें. हम उसे वेबसाइट पर प्रमुखता से स्थान देंगे. किसी भी तरह की जानकारी देने वाले का नाम गोपनीय रखा जायेगा.
हमारा mob no 09893221036, 8989655519 & हमारा मेल है E-mail: timesofcrime@gmail.com, toc_news@yahoo.co.in, toc_news@rediffmail.com

''टाइम्स ऑफ क्राइम''

23/टी -7, गोयल निकेत अपार्टमेंट, जोन-1, प्रेस कॉम्पलेक्स, एम.पी. नगर, भोपाल (म.प्र.) 462011
फोन नं. - 98932 21036, 8989655519

किसी भी प्रकार की सूचना, जानकारी अपराधिक घटना एवं विज्ञापन, समाचार, एजेंसी और समाचार-पत्र प्राप्ति के लिए हमारे क्षेत्रिय संवाददाताओं से सम्पर्क करें।





Followers

toc news