toc news
नरसिंहपुर, 14 नवम्बर 2017. जिले के गन्ना किसानों को बुरहानपुर सहकारी सुगर मिल की दर पर गन्ना के रेट जिले की सुगर मिलों द्वारा दिये जाने का निर्णय कलेक्टर अभय वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्टर चैम्बर में सम्पन्न बैठक में सोमवार को लिया गया था। गन्ना फसल से जुड़े सभी पक्षों की उपस्थिति में यह निर्णय सबकी सहमति से लिया गया। इस निर्णय के परिप्रेक्ष्य में जिले में सुगर मिलों द्वारा 300 रूपये प्रति क्विंटल की दर से गन्ना खरीदी शुरू होगी। वर्तमान में बुरहानपुर सहकारी सुगर मिल में गन्ना खरीदी का रेट प्रति क्विंटल 300 रूपये बताया गया है।
उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश में किसानों को गन्ना के सबसे अधिक रेट बुरहानपुर सहकारी सुगर मिल द्वारा ही दिये जाते हैं।
सोमवार को सम्पन्न बैठक में विधायक गोविंद सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल, अपैक्स बैंक के पूर्व उपाध्यक्ष कैलाश सोनी, मैथिलीशरण तिवारी, पूर्व विधायक साधना स्थापक व सुनील जायसवाल, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेन्द्र पटैल, विश्वनाथ पटैल मुलायम भैया, विश्वास परिहार, नगर पालिका परिषद गाडरवारा की अध्यक्ष अनीता जायसवाल, विभिन्न सुगर मिलों के प्रतिनिधि विनीत माहेश्वरी, विक्रांत पटैल, छोटू राय, एके त्रिपाठी, दिनेश सेन, वेदांश माहेश्वरी, एके पाठक आदि, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष महंत प्रीतमपुरी गोस्वामी, सरदार सिंह पटैल, बंटी सलूजा, अन्य जनप्रतिनिधि, किसान संगठनों से जुड़े प्रतिनिधि, अपर कलेक्टर जे समीर लकरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक राजन, एसडीएम राजेन्द्र राय, सहायक संचालक गन्ना अभिषेक दुबे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment