TOC NEWS
नई दिल्ली। कांग्रेस ने दावा किया है कि जीएसटी काउंसिल द्वारा दैनिक उपभोग की 178 वस्तुओं पर टैक्स की दरों में की गई कमी का श्रेय पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी को जाता है। कांग्रेस के इस दावे पर बीजेपी भडक़ गई है। केंद्रीय रक्षा मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता निर्मला सीतारमन ने कहा कि क्या जीएसटी काउंसिल राहुल गांधी के अधीन है? निर्मला सीतारमन ने कांग्रेस को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि वे इस तरह का दावा कैसे कर सकते हैं? क्या जीएसटी काउंसिल उनके अधीन है? निर्मला सीतारमन ने कहा कि एक तरफ तो कांग्रेस जीएसटी पर क्रेडिट भी लेना चाहती है, दूसरी तरफ उसकी आलोचना भी करना चाहती है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस को पहले अपना स्टैंड साफ करना चाहिए।
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उनकी पार्टी जीएसटी के टॉप स्लैब को 18 फीसदी के रेट पर लाने के लिये लड़ाई जारी रखेगी। राहुल ने यहां तक कहा है कि अगर बीजेपी यह काम नहीं कर पाई तो उनकी पार्टी यह काम कर के दिखाएगी। राहुल गांधी ने जीएसटी को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत को सरल कर प्रणाली की आवश्यकता है और गब्बर सिंह टैक्स की आवश्यकता नहीं है।
ये था गहलोत का बयान
कांग्रेस के महासचिव और गुजरात में पार्टी के प्रभारी अशोक गहलोत ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के उस आरोप को दोहराया है कि जीएसटी दरों में कमी गुजरात चुनाव के मद्देनजर की गई है और यह सब राहुल गांधी के कारण संभव हुआ है। भाजपा गुजरात की सत्ता हाथ से निकल जाने के डर से घबराई हुई है। इसीलिए जीएसटी दरों को घटाया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जेटली पर लगाया ये आरोप
कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि उनकी पार्टी जीएसटी के टॉप स्लैब को 18 फीसदी के रेट पर लाने के लिये लड़ाई जारी रखेगी। राहुल ने यहां तक कहा है कि अगर बीजेपी यह काम नहीं कर पाई तो उनकी पार्टी यह काम कर के दिखाएगी। राहुल गांधी ने जीएसटी को एक बार फिर गब्बर सिंह टैक्स करार दिया। उन्होंने कहा कि भारत को सरल कर प्रणाली की आवश्यकता है और गब्बर सिंह टैक्स की आवश्यकता नहीं है।
ये था गहलोत का बयान
कांग्रेस के महासचिव और गुजरात में पार्टी के प्रभारी अशोक गहलोत ने पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के उस आरोप को दोहराया है कि जीएसटी दरों में कमी गुजरात चुनाव के मद्देनजर की गई है और यह सब राहुल गांधी के कारण संभव हुआ है। भाजपा गुजरात की सत्ता हाथ से निकल जाने के डर से घबराई हुई है। इसीलिए जीएसटी दरों को घटाया गया है।
कांग्रेस प्रवक्ता ने जेटली पर लगाया ये आरोप
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने दरों में कटौती के जीएसटी काउंसिल के फैसले को ‘किस्तों में मरम्मत’ करार देते हुए कहा कि इससे पता चलता है कि भाजपा की अगुवाई वाली केंद्र सरकार में कितनी अराजकता और तदर्थवाद व्याप्त है। उन्होंने केंद्र सरकार और उसके वित्त मंत्री अरुण जेटली पर आरोप लगाया है कि वे समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और एक के बाद एक संकट के हालात पैदा कर रहे हैं। उन्होंने पेट्रोलियम, रियल एस्टेट और इलेक्ट्रिसिटी को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग करते हुए कहा कि कांग्रेस इस टैक्स व्यवस्था को त्रुटिरहित बनाने के लिए दृढ़संकल्प है।
No comments:
Post a Comment