कुणाल शुक्ला |
💥राजधानी रायपुर में *स्काई वॉक* के निर्माण पर की जा रही फ़िज़ूलख़र्ची का मामला,
PWD (सेतु निर्माण) ने RTI की जानकारी में जवाब दिया "नही ली गयी पर्यावरण सहमति"
वहीं रायपुर नगरनिगम के महापौर ने स्काई वॉक निर्माण को लेकर हुई शिकायत पर जवाब दिया कि "रायपुर नगरनिगम से न ही इस हेतु सामान्य सभा मे प्रस्ताव पास करवाया गया और न ही MIC ने इस हेतु कोई प्रस्ताव पारित किया है।
इसके अलावा PWD के पास न ही सेंट्रल जेल,कमिश्नर कार्यालय,जिला कलेक्टर,डीकेएस भवन, जिला पुलिस,बीएसएनएल या निर्माणाधीन स्काई वॉक के रास्ते में आने वाले सभी पांच पेट्रोल पंप से NOC है।
राजधानी रायपुर बारूद/बम के ढेर पर बैठी हुई है,अगर एक भी पेट्रोल पंप में स्काई वॉक निर्माण के लिए वेल्डिंग करते दौरान आग पकड़ती है तो आसपास के सभी पांचों पेट्रोल पंप बम की तरह फूट कर पूरा शहर तहस नहस कर देंगे जिसकी शिकायत जिला प्रशासन को 1 माह पूर्व किये जाने के बावजूद आज तक प्रशासन ने कोई भी सुरक्षा प्रबंध नहीं किये हैं।
एक्टविस्ट *कुणाल शुक्ला* ने अपने अधिकृत बयान में कहा है कि सरकार सिर्फ कमीशनखोरी के चक्कर मे स्काई वॉक निर्माण पर तुली हुई है जबकि शहर की जनता की जरूरत फ्लायओवर है
कुणाल शुक्ला 9827151166
No comments:
Post a Comment