TOC NEWS
दिल्ली-एनसीआर में लोग प्रदूषण से परेशान हैं, वहीं इसको लेकर सियासत भी खूब हो रही है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर दो दिनों के लिए दिल्ली आए हुए हैं, लेकिन उनकी मुलाकात दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से नहीं हो पाई है।
https://twitter.com/ArvindKejriwal/status/930058083765587968
हीं, सीएम खट्टर केजरीवाल से मिलने को बेरकरार हैं और जानना चाहते हैं कि दिल्ली में उन्होंने प्रदूषण रोकने के लिए क्या किया है। उधर, केजरीवाल ने अपने ट्विटर हैंडल से जानकारी दी है कि उनकी मुलाकात खट्टर से अब चंडीगढ़ में होगी।
अपने ट्वीट में केजरीवाल लिखते हैं, 'खट्टर जी फोन पर बात हुई। वह कल तक दिल्ली में रहेंगे। उनका कहना है कि इस दौरान बिजी हैं और वह मुझसे दिल्ली में नहीं मिल सकते हैं। उन्होंने मुझसे चंडीगढ़ में बुधवार को मिलने को कहा है। मैं उनसे बुधवार को मिलने जा रहा हूं।'
साफ है कि प्रदूषण को लेकर हरियाणा और दिल्ली सरकार के बीच तालमेल की कमी दिख रही है। इसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। दोनों मिलना तो चाहते हैं, लेकिन सियासत के चलते मिलते नहीं हैं। इस बीच, एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट भी प्रदूषण को लेकर सख्त नजर आ रही हैं।
No comments:
Post a Comment