TOC News // बरघाट
प्रार्थी दिलीप पिता दुलीचंद अपने पुत्र संदीप पत्र की संदिग्ध मौत के लिए न्याय की मांग कर रहे व्यक्ति को रात के 2:00 बजे कभी 12:00 बजे कभी 1:00 बजे उठाकर बरघाट थाना प्रभारी के द्वारा टॉर्चर किया जाता है जिससे व्यक्ति मानसिक तौर से आहत होकर बैठा धरने पर पुलिस के खिलाफ अब देखना है
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी ऐसे थाना प्रभारी पर क्या कार्रवाई कर पाते हैं वैसे तो बरघाट पुलिस पहले से ही विवादित स्थिति में है बैल बाजार ठेकेदार गोकशी में लिप्त एक ट्रक में 40 से 50 जानवर भर कर ला रही गाड़ियों से अपना निजी स्वार्थ सिद्ध कर लेते हैं और बाजार ठेकेदार को थाना की गाड़ी मैं घुमाते है और ठेकेदार खुले आम लोगों के साथ मारपीट कर रहा है जो व्यक्ति ठेकेदार के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश करता है
उसको भी थाना प्रभारी दे रहे हैं धमकी अंदर करने की फर्जी केस में फसाने कि जिस का एक उदाहरण और सामने आया है कि ठेकेदार बोदे के धंधा करने वालों को कह रहे हैं गाय का व्यापार करो कुछ गाय काटने वालों के दलालों के साथ में रहकर भारतीय जनता पार्टी में पदस्थ युवा मोर्चा जिला सिवनी मंत्री पद एवं बरघाट युवा मोर्चा उपाध्यक्ष प्रदीप ठाकुर कर रहे हैं राष्ट्रीय पार्टी को बदनाम और कुछ उनके रिश्तेदार बड़े पदों में बैठे हुए हैं जिनका देते हैं धमकी कर रहे हैं
अपनी मनमानी पूर्व में बजरंग दल द्वारा यह जानकारी आला अधिकारियों को दी गई थी कि एक गाड़ी में 40 से 50 जानवर भरकर बरघाट बाजार में लाए जाते हैं इनके ऊपर सख्त कार्रवाई करें पशु क्रूरता का खुलेआम उल्लंघन किए जा रहे हैं लेकिन आज दिनांक तक पर बरघाट पुलिस के द्वारा किसी ट्रक पर नहीं की गई कार्रवाई उल्टा बजरंग दल के जिन कार्यकर्ताओं ने आवेदन किया था
उनके ही खिलाफ ठेकेदार द्वारा एक शिकायत बनवा कर पेश कर दी गई और यह कह दिया गया थाना प्रभारी के द्वारा कि तुम्हारी बड़ी जांच हो सकती है जिसके वजह से बरघाट का माहौल फिर से खराब कर रही है पुलिस पुलिस की अहम भूमिका निभा रहे हैं थाना प्रभारी अमित दाणी आज दिनांक तक उन बोदा व्यापारी को 4 मोबाइल एक बाइक 13 बोदा आप्राप्त हैं कैसी है पुलिस की कार्यप्रणाली प्रार्थी को ही अंदर कर देती है वैसे तो प्रशासन की नजरों में बरघाट संवेदनशील माना जाता है लेकिन यह बात कोई नहीं जानता कि संवेदनशील बनाने में पुलिस की अहम भूमिका है
No comments:
Post a Comment