TOC NEWS
फिल्म पद्मावती एक दिसम्बर को सिनेमाघरों में आने वाली है. फिल्म को लेकर काफी बवाल नभी हो चूका है. जहां एक तरफ जगह जगह पद्मावती के पोस्टर जला के खाक कर दिए गए. वहीं शुरुवाती दौर में पद्मावती फिल्म के विरोध में सेट में भी आग लगा दी गई थी.
हालाँकि फिल्म राजस्थान, गुजरात, मध्यप्रदेश और महारष्ट्र में रिलीज होने से बैन कर दी गई है. पद्मावती फिल्म को लेकर दीपिका पादुकोण ने भी अपना बयाँ दिया और कहा की उन्हें इस किरदार पर फक्र है और इस फिल्म के रिलीज पर कोई भी रोक नहीं लगा सकता.
फिल्म पद्मावती पर चल रहे विवाद पर दीपिका पादुकोण ने कहा कि इसे रिलीज होने से कोई भी चीज नहीं रोक सकती. उन्होंने कहा- “हम सिर्फ सेंसर बोर्ड के लिए जवाबदेह हैं. इसका विरोध डराने वाला है. मुझे विश्वास है कि यह एक बड़ी लड़ाई जीतेगी. बता दें कि राजपूत कम्युनिटी और करणी सेना ने फिल्म में इतिहास से छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पिछले दिनों राजपूत कम्युनिटी, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल और करणी सेना ने गुजरात, राजस्थान और महाराष्ट्र में प्रदर्शन किए. इनकी मांग है कि रिलीज होने से पहले उन्हें इसे दिखाया जाना चाहिए.
दीपिका ने रानी पद्मावती का रोल निभाया है. यह फिल्म एक दिसंबर को रिलीज होगी. दीपिका पादुकोण ने कहा- “फिल्म का विरोध बहुत डराने वाला है. यह सच में डरावना है. इससे हमें क्या मिला? एक देश के रूप में हम कहां पहुंच गए हैं? हम आगे बढ़ने के बदले पीछे जा रहे हैं.” फिल्म इंडस्ट्री से मिल रहे सपोर्ट पर दीपिका ने कहा- “यह लड़ाई सिर्फ ‘पद्मावती’ को लेकर नहीं है, बल्कि हमारी इंडस्ट्री एक बड़ी लड़ाई लड़ रही है.”
No comments:
Post a Comment