TOC NEWS
भोपाल 06 नवम्बर 2017 l पूरे प्रदेश के साथ साथ भोपाल में भी महिलाओं और बेटियों के साथ बढ़ रहे अत्याचार और अपराध के विरोध में आज से दुर्गावाहिनी भोपाल ने “बेटी बचाओ-देश बचाओ” अभियान की शुरुआत की l शुरू से ही दुर्गावाहिनी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है l
हाल ही में भोपाल शहर में एक बेटी के साथ निंदनीय घटना घटित हुई है l दुर्गावाहिनी इस घटना की घोर निंदा करती है l दुर्गावाहिनी की बहनों ने आज भोपाल स्थित ज्योति टाकीज चौराहे पर “आओ घर-घर अलख जगाएं- बेटियों को सजग बनायें” जैसे नारों और स्लोगन्स के साथ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया और बेटियों एवं महिलाओं से अपील की है की सतर्क रहें l आपको जहाँ भी असहज स्थिति महसूस हो आप तुरंत महिला हेल्पलाइन और पुलिस को सूचित करें l
इस घटना के दौरान पुलिस प्रशासन के रवैये ने सभी को आहत किया है l ऐसी किसी भी घटना में पुलिस प्रशासन को अपना व्यवहार संवेदनशील रखते हुए उचित और त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए और शासन को भी बेटियों की सुरक्षा के विषय को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध करने चाहिए ताकि ऐसी कोई भी घटना समाज में दोबारा घटित न हो l ऐसे क्षेत्र जहाँ-जहाँ लड़कियों और कामकाजी महिलाओं के छात्रावास बने हुए हैं और कोचिंग संस्थान हैं वहां पर सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किये जाएँ l आज हमारा भोपाल शहर दूरदराज से आने वाली बेटियों और महिलाओं के लिए पढने और कार्य करने का केंद्र बन चुका है l दूर-दूर से बेटियां हज़ारों सपने लिए अपने माँ-पापा के ख्वाबों को सच करने के लिए शहरों का रुख करती हैं और इस प्रकार की घटनाओं से उनका मनोबल टूट जाता है l दुर्गावाहिनी मांग करती है कि महिलाओं और बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार होने पर दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले ताकि कभी ऐसी घटनाएँ समाज में घटित न हो l
दुर्गावाहिनी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की महिला सुरक्षा को लेकर अब हम निरंतर अधिक से अधिक संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे l
इस कार्यक्रम में भोपाल विभाग संयोजिका सोनम चतुर्वेदी, विभाग सहसंयोजिका परमिंदर कौर, जिला संयोजिका निधि पाठक, शोभा धुर्वे, सहसंयोजिका किरण नेगी, प्रीति अग्रवाल, सोनिका यादव, मंगेश गौर, नेहा मालवीय, गरिमा मिश्रा, मधु पाण्डेय, प्रज्ञा शर्मा, प्रियंका राजपूत, राखी प्रजापति, रेखा शर्मा, सुनीता जैन मित्तल, नित्या तलरेजा, विनीता, सुजाता सेन सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
भवदीय दुर्गावाहिनी भोपाल विभाग संपर्क: सोनम चतुर्वेदी 9074958511
भोपाल 06 नवम्बर 2017 l पूरे प्रदेश के साथ साथ भोपाल में भी महिलाओं और बेटियों के साथ बढ़ रहे अत्याचार और अपराध के विरोध में आज से दुर्गावाहिनी भोपाल ने “बेटी बचाओ-देश बचाओ” अभियान की शुरुआत की l शुरू से ही दुर्गावाहिनी बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए समय समय पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है l
हाल ही में भोपाल शहर में एक बेटी के साथ निंदनीय घटना घटित हुई है l दुर्गावाहिनी इस घटना की घोर निंदा करती है l दुर्गावाहिनी की बहनों ने आज भोपाल स्थित ज्योति टाकीज चौराहे पर “आओ घर-घर अलख जगाएं- बेटियों को सजग बनायें” जैसे नारों और स्लोगन्स के साथ शांतिपूर्ण ढंग से विरोध प्रदर्शन किया और बेटियों एवं महिलाओं से अपील की है की सतर्क रहें l आपको जहाँ भी असहज स्थिति महसूस हो आप तुरंत महिला हेल्पलाइन और पुलिस को सूचित करें l
इस घटना के दौरान पुलिस प्रशासन के रवैये ने सभी को आहत किया है l ऐसी किसी भी घटना में पुलिस प्रशासन को अपना व्यवहार संवेदनशील रखते हुए उचित और त्वरित कार्यवाही करनी चाहिए और शासन को भी बेटियों की सुरक्षा के विषय को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए उचित प्रबंध करने चाहिए ताकि ऐसी कोई भी घटना समाज में दोबारा घटित न हो l ऐसे क्षेत्र जहाँ-जहाँ लड़कियों और कामकाजी महिलाओं के छात्रावास बने हुए हैं और कोचिंग संस्थान हैं वहां पर सुरक्षा के लिए उचित प्रबंध किये जाएँ l आज हमारा भोपाल शहर दूरदराज से आने वाली बेटियों और महिलाओं के लिए पढने और कार्य करने का केंद्र बन चुका है l दूर-दूर से बेटियां हज़ारों सपने लिए अपने माँ-पापा के ख्वाबों को सच करने के लिए शहरों का रुख करती हैं और इस प्रकार की घटनाओं से उनका मनोबल टूट जाता है l दुर्गावाहिनी मांग करती है कि महिलाओं और बेटियों के साथ किसी भी प्रकार का अत्याचार होने पर दोषियों को कठोर से कठोर सजा मिले ताकि कभी ऐसी घटनाएँ समाज में घटित न हो l
दुर्गावाहिनी के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया की महिला सुरक्षा को लेकर अब हम निरंतर अधिक से अधिक संवाद कार्यक्रमों का आयोजन करते रहेंगे और महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास करेंगे l
इस कार्यक्रम में भोपाल विभाग संयोजिका सोनम चतुर्वेदी, विभाग सहसंयोजिका परमिंदर कौर, जिला संयोजिका निधि पाठक, शोभा धुर्वे, सहसंयोजिका किरण नेगी, प्रीति अग्रवाल, सोनिका यादव, मंगेश गौर, नेहा मालवीय, गरिमा मिश्रा, मधु पाण्डेय, प्रज्ञा शर्मा, प्रियंका राजपूत, राखी प्रजापति, रेखा शर्मा, सुनीता जैन मित्तल, नित्या तलरेजा, विनीता, सुजाता सेन सहित बड़ी संख्या में मातृशक्ति और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे l
भवदीय दुर्गावाहिनी भोपाल विभाग संपर्क: सोनम चतुर्वेदी 9074958511
No comments:
Post a Comment