TOC NEWS
नरसिंहपुर, राज्य शासन के कृषि विभाग के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री भावांतर भुगतान योजना के जिले में सुचारू क्रियान्वयन एवं प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर अभय वर्मा ने जिला स्तरीय समिति गठित की है।
जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष अपर कलेक्टर जे समीर लकरा एवं सचिव उप संचालक कृषि सलिल धगट होंगे। समिति में जिला सूचना अधिकारी प्रशांत सोनी एवं प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी सोनम जैन सदस्य बनाई गई हैं। समिति द्वारा विकासखंड क्षेत्र में स्थित समितियों में भावांतर भुगतान योजना के अंतर्गत 8 जिंसों की विकासखंडवार औसत उत्पादन के आधार पर मंडीवार प्रतिदिन होने वाली आवक, पंजीकृत व अपंजीकृत किसानों द्वारा विक्रय उपज की मात्रा तथा उनकी फसल की गुणवत्ता के आधार पर विक्रय मूल्य में होने वाले उतार- चढ़ाव का नियमित परीक्षण किया जायेगा।
विक्रय की गई 8 जिंसों के विक्रय मूल्य में अंतर की स्थिति गत वर्ष के विक्रय मूल्य के आधार पर प्रचलित मूल्य की स्थिति एवं अस्वाभाविक अंतर होने पर उसका कारण, निकटवर्ती अन्य मंडियों से प्रचलित विक्रय मूल्य की तुलनात्मक स्थिति आदि का विश्लेषण किया जायेगा। समिति द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि सभी क्रय- विक्रय की जानकारी की प्रविष्टि प्रतिदिन पोर्टल पर हो। विकासखंड स्तरीय समिति द्वारा संबंधित मंडी समितियों का भौतिक निरीक्षण प्रत्येक सप्ताह अनिवार्य रूप से किया जायेगा। मंडी के अनुज्ञप्तिधारी व्यापारियों के संबंध में समिति को आवश्यक निर्देश दिये गये हैं।
No comments:
Post a Comment