TOC NEWS
मुरादाबाद: मुरादाबाद रेलवे की लापरवाही के चलते मंगलवार को एक बड़ा हादसा टल गया. जहां दलपतपुर के पास टूटी हुई पटरी मिलने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में रेलवे के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर टूटी हुई पटरी को ज्वॉइंट लगाकर दुरुस्त करने का काम कर रहे है.
वहीं इस घटना के बाद लखनऊ- दिल्ली यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया. बता दें, कि आज मूंढापांडे इलाके के दलपतपुर के पास आज सुबह एक रहगीर ने टूटी हुई पटरी देखी. जिसकी उसने तत्काल जानकारी रेलवे के अधिकारियों को दी. सूचना पर पहुंचे रेलवे अधिकारियों ने रेल यातायात बंद कर दिया.
वहीं मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है.
मामला सामने आने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने जांच के आदेश दे दिए हैं. डीआरएम ए.के सिंघल के मुताबिक पटरी ठंड में चटकने से टूटी है. कोई हादसा नहीं हुआ पेट्रोलिंग टीम की सूचना पर पहुंची टीम ने ट्रैक सही कर दिया है. फ़िलहाल पटरी टूटने की जांच की जायेगी.
गौरतलब है कि मंडल में टूटी पटरियों के चलते कई बार ट्रेन संचालन प्रभावित हो चुका है. अप्रैल महीने में रामपुर से पहले राज्य रानी एक्सप्रेस के आठ कोच पूरी तरह से पटरी से उतर गये थे, जिसमें कई यात्री घायल हुए थे. इस मामले की अभी भी जांच चल रही है.
No comments:
Post a Comment