TOC NEWS
बेंगलुरु (एजेंसी)। राम मंदिर मुद्दे पर यूपी शिया वक्फ बोर्ड प्रमुख वसीम रिजवी ने मंगलवार को आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक श्री श्री रविशंकर से मुलाकात की। बता दें कि आर्ट ऑफ लिविंग फाउंडेशन ने पहले कहा था कि गुरुदेव श्रीश्री रविशंकर राम मंदिर विवाद का कोर्ट के बाहर समाधान निकालने में जुटे हैं। इसके लिए वे निर्मोही अखाड़ा के आचार्य रामदास समेत कई इमामों और हिंदू धर्मगुरुओं के संपर्क में हैं।
श्री श्री से मिले शिया वक्फ बोर्ड चीफ |
श्री श्री से मुलाकात के बाद वक्फ बोर्ड चीफ वसीम रिजवी ने कहा कि पूरा देश श्री श्री रविशंकर का सम्मान करता है, मैं इस बात को लेकर निश्चिंत हूं कि मुद्दा सुलझ जाएगा। मैंने श्री श्री रविशंकर से आग्रह किया है कि वार्ता केवल उनके साथ ही होगी जो समझौता चाहते हैं।' रिजवी ने आगे कहा, आवाम सहमत है उन मौलानाओं की बयान को हम महत्व नहीं देते जो इस वक्त फसाद की बात कर रहे हैं। उनका कोई लीगल स्टेटस नहीं।फाउंडेशन के अनुसार, गुरुदेव का मानना है कि राम मंदिर मुद्दे को सुलझाने के लिए दोनों समुदाय के लोगों को आगे आने का अवसर देना चाहिए। दोनों समुदाय अपनी उदारता दिखाते हुए इस मुद्दे को मिलकर कोर्ट के बाहर ही सुलझा सकते हैं।
फाउंडेशन ने कहा है कि यह वार्ताएं किसी सरकार या संगठन की ओर से नहीं कराई जा रही हैं। इस बातचीत का मकसद दोनों समुदाय के नेताओं में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करना है।उल्लेखनीय है कि राम जन्मभूमि न्यास के सदस्य पूर्व सांसद राम विलास वेदांती का कहना है कि राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद विवाद को सुलझाने में श्री श्री रविशंकर की मध्यस्थता उन्हें किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं है।
No comments:
Post a Comment